28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

870 फीट लंबी राखी बनाकर अमन ने कायम किया विश्व रिकॉर्ड

छात्र ने भारतीय सैनिकों को समर्पित पेंटिंग के रूप में विश्व की सबसे लंबी राखी बना कर विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification
aman gulati

सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के कक्षा 11वीं के छात्र अमन गुलाटी ने जिले का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराया है।

aman gulati

अमन ने लगभग 870 फीट लंबी, पांच फीट चौड़ी और बीच मे 20 फीट की गोलाई लिए मध्य भाग बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है। अमन मुजफ्फर अली कमन्यूकेशन ऑफ फाइन ऑट्र्स लखीमपुर खीरी में राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार सलीम खान से शिक्षा ले रहा है।

aman gulati

अमन गुलाटी ने इस रिकॉर्ड को वाहे गुरु, अपनी दादी व माता-पिता के चरणों में समर्पित किया। उसने कहा कि यह रिकॉर्ड उन्हीं की बदौलत हासिल हुआ है।

aman gulati

अमन की इस सफलता में उसका साथ देने वालों में स्कूल के शिक्षिक विनीत वर्मा, मधुर अग्रवाल, उपदेश तिवारी, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, आशीष, आतिफ, रविन्द्र दीक्षित, सुधीर गौड़ आदि शामिल रहे।