25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काले जादू और टोने-टोटके से परेशान हैं भाजपा विधायक, सोशल मीडिया पर लिखा, तंत्र-मंत्र से क्षति पहुंचाने की मंशा है

BJP MLA Lokendra Pratap Singh: भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने आज यानी रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दावा किया कि कुछ लोग उनको टोने टोटके के जरिए क्षति पहुंचाना चाहता है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

2 min read
Google source verification
bjp_leader_lokendra_pratap_singh.jpg

काले जादू और टोने-टोटके से परेशान हैं भाजपा विधायक, सोशल मीडिया पर लिखा, तंत्र-मंत्र से क्षति पहुंचाने की मंशा है

BJP MLA Lokendra Pratap Singh: भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने आज यानी रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दावा किया कि उनपर काले जादू का इस्तेमाल कर कुछ बुरे लोगों निशाना बना रहे हैं। यूपी के लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी से बीजेपी विधायक ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, उनका मानना है कि यह उन पर किया गया काला जादू है।

बता दें, कथित काले जादू की वस्तुओं में लाल कपड़े पर एक टोकरी में रखे बीज और खुद विधायक की तस्वीर शामिल थी। उसी टोकरी के पास सिन्दूर की एक छोटी डिब्बी, और पीले-भूरे रंग के लिक्विड से भरी एक शीशी रखी हुई थी। बीजेपी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने फेसबुक पर उस फ़ोटो को साझा करते हुए लिखा कि “वह इन ट्रिक्स से डरते नहीं हैं क्योंकि वह भगवान शिव के भक्त हैं।” साथ ही उन्होंने टोटकों करने वालों की सलाह भी दी।

इससे कुछ नहीं होगा, भोलेनाथ का भक्त हूँ
लोकेन्द्र सिंह ने उन लोगों की आलोचना की जो आज के समय में भी इस तरह की रणनीति और टोने-टोटकों का सहारा लेते हैं। साथ ही उनकी मानसिकता को विकृत करार दिया। विधायक ने फ़ोटो के कैप्शन में लिखा, "ये लो भाई इनसे भी मिलिए। यह हमारे खिलाफ हमारा फोटो रखकर टोना कर रहे हैं। इनको पता नहीं है कि मैं भोलेनाथ का अनन्य भक्त हूं। ऐसे टोटकों से कुछ नहीं होने वाला। ये विकृत मानसिकता के लोग हैं। हम चंद्रमा पर पहुंच गए हैं, फिर भी कुछ लोग अभी भी जादू-टोने में विश्वास करते हैं। भगवान उन्हें बुद्धि दें। मेरी शुभकामनाएं शुभाशीष भी इन लोगों के साथ है।"


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग