19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी से गायब हुई चार लड़कियां उत्तराखंड में मिलीं, बस कंडक्टर ने की पहचान, घूमने के लिए निकली थीं घर से

खीरी जिले से 22 फरवरी को घर से निकलने के बाद लापता हुई चार लड़कियों की बरामदगी उत्तराखंड से की गई है।

2 min read
Google source verification
यूपी से गायब हुई चार लड़कियां उत्तारखंड में मिलीं, बस कंडक्टर ने की पहचान, घूमने के लिए निकली थीं घर से

यूपी से गायब हुई चार लड़कियां उत्तारखंड में मिलीं, बस कंडक्टर ने की पहचान, घूमने के लिए निकली थीं घर से

लखीमपुर खीरी. खीरी जिले से 22 फरवरी को घर से निकलने के बाद लापता हुई चार लड़कियों की बरामदगी उत्तराखंड से की गई है। ये चारों लड़कियां स्कूल जाने के दौरान लापता हुई थीं। 22 फरवरी को चारों स्कूल जाने के लिए अपने-अपने घरों से निकली थीं लेकिन इनमें से कोई भी स्कूल नहीं पहुंचा था। एसपी विजय ढुल ने कहा कि ये लड़कियां उत्तराखंड घूमने के लिए अपने घर से निकली थीं। सभी लड़कियां टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित मुनि की रेती पुलिस स्टेशन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक होटल में ठहरी हुई थीं। लड़कियों की बरामदगी में उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद की है।

तीन नाबालिग एक बालिग है लड़कियां

एसपी विजय ढुल ने कहा कि इन चारों लड़कियों को लखीमपुर खीरी से गई पुलिस टीम ने सुरक्षित बरामद किया गया है। इन चारों को उनके गृह जनपद वापस लाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, लड़कियों को ट्रैक करने के लिए तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल किया गया था, जिनमें से तीन नाबालिग हैं। लड़कियों में से एक, कक्षा 12 की 20 वर्षीय छात्रा थी जो 25,000 रुपये नकद लेकर घर से निकली थी। वह 15 से 16 साल की उम्र की 3 नाबालिग लड़कियों के साथ बस में सवार हुई थी।

किसी ने नहीं किया था अगवा

एसपी के अनुसार, चारों की पहचान बस कंडक्टर ने की थी। बस कंडक्टर ने कहा था कि उसने चारों को सीतापुर बस स्टैंड पर उतारा था। पुलिस ने सीसीटीवी क्लिप भी देखे। सीसीटीवी क्लिप और कंडक्टर के बयान से पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि चारों खुद से गई थीं, उन्हें किसी ने अगवा नहीं किया था। उनके साथ किसी को भी आते जाते नहीं देखा गया था। एसपी ने कहा कि लड़कियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए थे और सीतापुर में उनकी आखिरी लोकेशन ट्रेस की गई थी। लड़कियों की तलाशी के लिए पुलिस ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और तलाशी अभियान में सीतापुर और लखनऊ में अपने समकक्षों के साथ समन्वय किया था।

ये भी पढ़ें:खीरी जिले का डीएम आवास निकला राजमहल, RTI से खुलासे के बाद असली मालिक को मिली सालों पुरानी संपत्ति

ये भी पढ़ें: लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार के लिए मिलेंगे 3400 रुपये


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग