
लखीमपुर खीरी. अब ड्राइविंग लाइसेंस हो या वाहनों के पंजीकरण आप सभी के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू हो रही है। एआरटीओ प्रशासन बी के सिंह के मुताबिक आगामी 10 अप्रैल से सारथी- 4 सॉफ्टवेयर के माध्यम से वाहन चालक या वाहन के मालिक लाइसेंस बनवाने से लेकर पंजीकरण तक की सुविधाओं का लाभ घर बैठे ही ऑनलाइन उठा सकेंगे। इतना ही नहीं नेट बैंकिंग के माध्यम से वह घर बैठे ही अपनी फीस भी जमा कर सकते हैं। अब तो उन्हें लाइसेंस खोने का भी कोई डर नहीं होगा, क्योंकि सारा डाटा ऑनलाइन हो जाने के बाद खोने वाले वाहन पत्र लाइसेंस दोबारा प्राप्त कर सकेंगे। जब कि पहले ऐसा नही था।
लाइसेंस धारक को लाइसेंस खोजने के बाद दुबारा बनवाने में बहुत समस्या आती थी, लेकिन अब ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन पंजीकरण वाहनों के टेक्स इत्यादि के लिए भी एआरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही उन्हें यहां लंबी लाइनों में लगना होगा। आगामी 10 अप्रैल से सारथी-4 की ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने जा रही है। अब लाइंसेंस ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से किया जाएगा। इसकी वेबसाइट परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन पर स्वीकार किए जाएंगे। वहीं पूरी जानकारी देते हुये ए आर टी ओ प्रशासन वी के सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल से आरटीओ कार्यालय में कार्य व्यवस्था पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगी। इससे एक फायदा यह होगा कि सड़क पर लाइसेंस चेकिंग के दौरान आपके पास लाइंसेंस नहीं है। तो आप इसे वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आप लाइसेंस चेक करने वाले अधिकारी को दिखा सकते हैं। इससे आपके द्वारा दिए जाने वाला जुर्माना 1200 रुपये की जगह 100 रुपये ही देना होगा।
दूसरे सारथी-4 व्यवस्था लागू होने के बाद किसी भी व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस पंजीकरण के कागज सभी कुछ ऑनलाइन होंगे। इससे जो भी कागज खो जाएंगे। वह ऑनलाइन होने के कारण दोबारा आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं। इससे कागज खोने का डर भी नहीं रहेगा। साथ ही एआरटीओ बी के सिंह ने यह भी बताया कि वाहन चालाक अपने प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय में स्वयं का पता लिखा हुआ। लाइसेंस ऑन लाइन करने के दौरान इसमें मोबाइल नंबर का उपयोग 3 से अधिक बार नहीं हो सकेगा। अगर ऐसा किया गया तो आवेदन निरस्त हो जाएगा। आवेदक नेट बैंकिंग का प्रयोग फीस जमा करने में कर सकेगा। इसी के साथ बी के सिंह ने कहा कि 8 अप्रैल तक आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस बनवाने के लिए जिनकी फीस जमा है। वह अपना काम 8 अप्रैल तक पूरा करा ले । अन्यथा उनकी फीस नए सॉफ्टवेयर सारथी- 4 पर मान्य नहीं होगी।
इसी के साथ उनके लर्निंग लाइसेंस जो 8 अप्रैल तक पूरे हो रहे हैं । वह लोग भी स्थाई लाइसेंस की औपचारिकता पूरी कर ले, क्योंकि सारथी -4 की वेब एप्लीकेशन पर आधारित ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने के बाद कोई भी लाइसेंस के आवेदन कार्यालय में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Updated on:
05 Apr 2018 07:59 am
Published on:
05 Apr 2018 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
