30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lakhimpur News : 5 साल से कम उम्र और तथा स्कूली बच्चों को दुधवा में प्रवेश मुफ्त, जानिए क्यों

दुधवा नेशनल पार्क घूमने वालो के लिए पर्यटन विभाग ने जारी किए आदेश , बच्चों को मिलेगी खास सुविधा।

2 min read
Google source verification
Tourism Department

Tourism Department

दुधवा नेशनल पार्क में प्रवेश शुल्क एवं अन्य शुल्कों की दरों में की गई कमी आम आदमी को दुधवा के प्रति आकर्षित करने में मील का पत्थर साबित होगी। शुल्क दरों में कमी होने से दुधवा आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढोत्तरी होगी जिससे विभाग के राजस्व में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़े : योगी सरकार का तोहफा: अल्पसंख्यक छात्रों को मेरिट के आधार पर मिलेगी वरीयता

पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अध्यक्ष शासी निकाय दुधवा बाघ डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन के शासी निकाय(गवर्निंग बॉडी) की समीक्षा बैठक के दौरान दिये।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश के टॉप 20 थानों के लिए जारी हुआ, रेड , ग्रीन और येलो अलर्ट, जानिए क्यों

डा. सक्सेना ने कहा कि 5 साल से कम आयु के तथा स्कूली बच्चों का दुधवा में प्रवेश निःशुल्क कर दिया गया है। पर्यटकों की सुविधा के लिए दुधवा के एक किमी के दायरे में होटल खोलने के लिए निवेशकों को आकर्षित किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि दुधवा आने वाले पर्यटकों के लिए आवागमन की बेहतर सुविधा के लिए सम्पर्क मार्गों का सुदृढ़ीकरण यथाशीघ्र कराया जाये।

यह भी पढ़े : world contraception day 2023: दूर हुईं भ्रांतियां आईयूसीडी पर मजबूत हुआ भरोसा


डा. सक्सेना ने बताया कि दुधवा के भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति प्रति पाली रूपया 300 के स्थान पर रुपया 150, गैंडा परिक्षेत्र में भ्रमण हेतु अतिरिक्त प्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति 700 के स्थान पर 200, सफारी वाहन शुल्क 600 के स्थान पर 200, गैंडा परिक्षेत्र के बाहर अधिकतम 2 घंटे की अवधि के लिए प्रति हाथी सवारी शुल्क रूपया 2000 के स्थान पर 500 एवं गैंडा परिक्षेत्र के अन्दर अधिकतम 2 घंटे के लिए प्रति हाथी सवारी शुल्क रूपया 4000 के स्थान पर 500 तथा बोट सवारी प्रति व्यक्ति शुल्क अधिकतम 1 घंटे के लिए रुपया 250 के स्थान पर 100 अनुमन्य किया गया है।

Story Loader