
लखीमपुर जिला कारागार से प्रशासन का असंवेदनशील रवैया सामने आया है। यहां पर मिलाई के दौरान एक 3 साल के बच्चे को जेल कर्मचारी ने गाल पर मौहर लगा दी। इसके बाद बच्चा रोने लगा। मामला जिला कारागार लखीमपुर खीरी का है।
मामला सामने आने के बाद जेल अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है। इसके साथ ही बच्चे के परिजनों के बयान भी लिए जाएंगे।
दरअसल 27 जनवरी को भगवतीपुर गांव से एक महिला अपने नाती से मिलने जिला कारागार आई थी। उसके साथ 3 साल का बच्चा था। मिलाई के दौरान जेल कर्मचारी ने उस बच्चे के गाल पर मौहर लगा दी। जबकि नियमानुसार हाथ में मोहर लगाई जाती है।
महिला ने बताया कि वह अपने नाती से मिलने आई थी। उसके साथ 3 साल का बच्चा भी था। मिलाई के लिए मोहर लगाने वाले जिला जेल कर्मचारी ने जल्दबाजी में उसके साथ आए बच्चे के गाल पर ही मिलाई की मुहर लगा दी।
“मोहर लगाने का मकसद गलत नहीं था”
वहीं जिला कारागार अधीक्षक का कहना है, “बच्चे के गाल पर मोहर लगाने के पीछे किसी तरह का गलत मकसद नहीं था। मोहर लगाने वालों से पूछताछ की गई है। वहीं, बच्चे के परिजनों से भी इस मामले पर बात की जाएगी।
Updated on:
28 Jan 2023 09:25 pm
Published on:
28 Jan 2023 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
