22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखीमपुर खीरी: मिलाई के दौरान जेल कर्मचारी ने 3 साल बच्चे के गाल पर लगाया मोहर

लखीपुर जिला कारगार में एक 3 साल बच्चे के गाल पर मोहर लगा दी गई। इसके बाद जेल प्रसाशन पर सवाल खड़े होने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification
lakhimpur.jpg

लखीमपुर जिला कारागार से प्रशासन का असंवेदनशील रवैया सामने आया है। यहां पर मिलाई के दौरान एक 3 साल के बच्चे को जेल कर्मचारी ने गाल पर मौहर लगा दी। इसके बाद बच्चा रोने लगा। मामला जिला कारागार लखीमपुर खीरी का है।

मामला सामने आने के बाद जेल अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है। इसके साथ ही बच्चे के परिजनों के बयान भी लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी में कॉमनवेल्थ और नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी

दरअसल 27 जनवरी को भगवतीपुर गांव से एक महिला अपने नाती से मिलने जिला कारागार आई थी। उसके साथ 3 साल का बच्चा था। मिलाई के दौरान जेल कर्मचारी ने उस बच्चे के गाल पर मौहर लगा दी। जबकि नियमानुसार हाथ में मोहर लगाई जाती है।

महिला ने बताया कि वह अपने नाती से मिलने आई थी। उसके साथ 3 साल का बच्चा भी था। मिलाई के लिए मोहर लगाने वाले जिला जेल कर्मचारी ने जल्दबाजी में उसके साथ आए बच्चे के गाल पर ही मिलाई की मुहर लगा दी।

“मोहर लगाने का मकसद गलत नहीं था”

वहीं जिला कारागार अधीक्षक का कहना है, “बच्चे के गाल पर मोहर लगाने के पीछे किसी तरह का गलत मकसद नहीं था। मोहर लगाने वालों से पूछताछ की गई है। वहीं, बच्चे के परिजनों से भी इस मामले पर बात की जाएगी।

यह भी पढ़ें: प्रवीण तोगड़िया बोले- राम मंदिर तो बन रहा, लेकिन राम राज्य अभी नहीं आया