26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो: जंगल से भटकते हुए बीच सड़क पर आया बाघ, घंटों तक रोड रहा जाम

अचानक से सड़क पर बाघ आ जाने से कई घंटों तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। इस दौरान एक युवक ने बाघ का वीडियो बना लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
tiger_1.jpg

लखीमपुर खीरी से बाघ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बाघ जंगल से भटकते हुए बीच सड़क पर आकर बैठ गया। इस वजह से सड़क पर घंटों देर जाम लगा रहा। यह वीडियो निघासन थाना क्षेत्र के ढखेरवा इलाके का है।

जानकारी के अनुसार बाघ दुधवा टाइजर रिजर्व के जंगल से भटकता हुआ सड़क पर आ गया था। ढखेरवा इलाके के आस-पास पिछले कई दिनों से इस बाघ को घूमते देखा गया। सोमवार की रात बाघ अचानक से सड़क पर आकर बैठ गया।

सड़क पर बाघ को देखते ही लोगों में डर बैठ गया। लोग अपनी गाड़ी को रास्ते से पीछे करने लगे। किसी की भी हिम्मत नहीं थी कि वह बाघ के पास भी जा सके। सड़क पर देखते-देखते जाम लग गया। इसी दौरान किसी एक युवक ने बाघ का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।