
nikay chanuv 2017
लखीमपुर-खीरी. निकाय चुनाव में मतगणना से पहले प्रशासन द्वारा किए जा रहे सुरक्षा व्यवस्था के दावे उस समय धराशाई हो गए, जब चुनावी परिणाम आने के बाद भाजपा व कांग्रेस समर्थक एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए। दोनो पक्षों में जमकर पथराव व हवाई फायरिंग भी की गई। इस बीच पुलिस ने हुडदंगाइयो को तितर-बितर कर राहत की सांस ही ली थी, कि इसी बीच एक समुदाय ने कांग्रेस की जीत पर खुशियां मनाते हुए न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन किया, बल्कि पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे भी लगाए।
बताते चले कि निकाय चुनाव आने से पूर्व डीएम व एसपी सहित अन्य आला अधिकारी जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव निपटाने की बात कर रहे थे, लेकिन आला अधिकारियो के दावे धौरहरा सहित कई जगहो पर खोखले साबित दिखाई दिए। जहां शहर की राजापुर मंडी में एक भाजपा नेता के उपद्रव के बाद मतगणना का काम कुछ देर के लिए रोक दिया गया। वहीं धौरहरा में परिणाम घोषित होते ही कांग्रेस व भाजपा समर्थको ने जमकर हंगामा काटा।
कुछ ही देर में समर्थको की भीड़ ने उपद्रव का रंग ले लिया। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी के बाद हवाई फायरिंग भी हुई। जिससे कस्बे में दहशत का माहौल हो गया। हालाकि मौजूद पुलिस ने बलपूर्वक उपद्रवियों को खदेड़ दिया। पुलिस अभी राहत की सांस ले भी न पाई थी कि एक समुदाय द्वारा प्रत्याशी की जीत पर पहले तो पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाए गए और उसके बाद इन नारों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारों की शक्ल ले ली।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कस्बे में तनाव का माहौल हो गया। जिसके बाद एसडीएम धौरहरा घनश्याम त्रिपाठी, सीओ निष्ठा उपाध्याय, कोतवाल धौरहरा ब्रजेश त्रिपाठी, एसओ ईसानगर प्रमोद कुमार मिश्र मय दलबल के साथ क्षेत्र में निकल पड़े। हालांकि कुछ ही देर में प्रशासनिक अधिकारियो ने स्थिति को काबू में कर लिया। इस सम्बन्ध में जब क्षेत्राधिकारी धौरहरा निष्ठा उपाध्याय से बात की गई तो उन्होने क्षेत्र में फायरिंग व पथराव की घटना से इंकार किया। साथ ही पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारों को भी झुठला दिया। वहीं एसडीएम घनश्याम त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, यदि कोई दोषी मिलता है तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
02 Dec 2017 10:56 am

बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
