25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महेंद्र नाथ पांडे ने दिया बड़ा बयान, मायावती-अखिलेश पर साधा निशाना

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने योगी व मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

2 min read
Google source verification
Mahendra Nath

Mahendra Nath

लखीमपुर खीरी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने योगी व मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसी के साथ उन्होंने मायावती व अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। सरस्वती पैलेस में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने वर्ष 2014 में पहले जन भावनाओं को पढ़ा और इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात से नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया। उस सरकार ने चार साल में देश में विकास की ऊंचाइयों को छुआ। देश का आर्थिक विकास हुआ। योजना आयोग को खत्म करने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए। नीतिगत जड़ता खत्म हुई। देश की सीमाएं सुरक्षित हुई।लेह लद्दाख में घुसने वाले आतंकियों के दिलों में डर पैदा हुआ। डोकलाम में चीन के कदम पीछे हुए और उसी मजबूती से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी कदम जमाए हुए हैं। आज हर गांव में मोदी योगी के भरोसे बेघरों को घर मिल रहे हैं और 2022 तक सभी को आवास दिलाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।

ये भी पढ़ें- मंदसौर गैंगरेप मामले पर आक्रोशित अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान, भाजपा में मचा हड़कंप

सांसाद की तारीफ की-

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि भाजपा की उपलब्धियों से विपक्षी दल घबराए हुए हैं। उन्होंने क्षेत्रीय सांसद अजय मिश्र टेनी की तारीफ करते हुए कहा कि आपने क्या कभी ऐसा कोई सांसद देखा है जो हर साल अपनी उपलब्धियां गिनाए और अपनी समीक्षा करता हो, लेकिन सांसद अजय मिश्र टेनी ने विकास के मामले में हम लोगों को भी पीछे छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उज्जवला गैस योजना हो या गरीबों को आवास दिलाने की प्रधानमंत्री आवास योजना, हम नंबर वन हुए हैं। सरकार की उपलब्धियों से विपक्षी दल घबराए हुए हैं, कि 68 साल की उम्र में भी वह जिस चुस्ती फुर्ती के साथ काम कर रहे हैं, उसमें तो क्रिकेटर विराट कोहली की फिटनेस भी फेल है।विपक्षी दल सोचते हैं कि अगर वह दुबारा केंद्र सरकार में आ गए तो फिर उनका क्या होगा। इसलिए सारे दल मिल कर गाना गा रहे हैं "आ गले लग जा"। ताज होटल की घटना की याद दिलाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्री सीमाओं को भी सुरक्षित किया है। सागर की सीमाओं पर पोस्ट बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के तीन साल के कार्यकाल में करीब 68 हजार आवास बने और लोगों को मिले, लेकिन प्रदेश की योगी सरकार के सिर्फ 14 माह के कार्यकाल में 8,84,000 प्रधानमंत्री आवास बनकर लोगों को मिले हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी के इस विभाग में ट्रांसफर, योगी सरकार में मचा हड़कंप, देखें पूरी सूची

मायावती पर भी साधा निशाना-

मायावती सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की दौलत की बेटी ने जब बांग्ला खाली किया तो तमाम सामान मुगल काल जैसा मिला और अखिलेश यादव पता नहीं क्या-क्या तोड़कर वहां पर से ले गए।