31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने जबरन ट्रेन से उतारा, 48 से अधिक लोगों पर दर्ज हुए थे मुकदमे

Lakhimpur Kheri: गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन पर रविवार को अचानक पुलिस फोर्स पहुंचा तो यात्री दहशत में आ गए। जैसे ही ट्रेन रुकी पुलिस फोर्स ट्रेन घुसी और कुछ लोगों को नीचे उतार लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
police forcibly deboarded kandhaipur villagers who met the cm

Lakhimpur Kheri: खीमपुर खीरी के मैलानी के कंधईपुर का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। रविवार को कंधईपुर निवासी महिला-पुरुष करीब 40 लोग ट्रेन से मुख्यमंत्री को दुखड़ा सुनाने लखनऊ जा रहे थे। सभी को पुलिस ने जबरन गोला स्टेशन पर उतार लिया और वापस घर भेज दिया। मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने मैलानी एसओ राहुल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।

कंधई पुरवा गांव में युवक बृजेश पासी का शव 10 मई को गांव के ही आरख बिरादरी के एक व्यक्ति के घर में मिला था। इसको लेकर दोनों बिरादरी में तनाव का माहौल बन गया। 12 जून को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। मामला सुलझाने गई पुलिस पर भी पथराव हुआ था, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसके बाद खौफजदा कंधईपुर के लोग गांव छोड़कर पलायन कर गए। इस मामले में पुलिस ने 48 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए थे।

गोला रेलवे स्टेशन पर पहुंची पुलिस
पुलिसिया उत्पीड़न से आहत होकर रविवार की शाम कंधईपुर से पासी बिरादरी के पांच पुरुष और करीब 30 महिलाएं मुख्यमंत्री से दुखड़ा सुनाने के लिए ट्रेन से लखनऊ जा रहे थे। ट्रेन गोला रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले सीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गोला और मैलानी थाना पुलिस की गाड़ियां रेलवे स्टेशन पहुंचीं। कुछ देर के लिए परिसर छावनी में तब्दील हो गया।

Story Loader