
Lakhimpur Map
लखीमपुर खीरी. अब गांव-देहात डाक विभाग घर बैठे लोगों को डाक सेवाएं उपलब्ध कराने जा रहा है। जिसको लेकर गांव-गांव डिजिटल पेमेंट सुविधा पहुंचाने के लिये डाक विभाग ने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है। इसमें पोस्टमैन गांव-देहातों में घर-घर जाकर लोगों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इसका आरंभ आगामी 21 अगस्त से किया जाएगा। इसमें पहले चरण में पायलेट चरण के लिए जिले के प्रधान डाकघर सहित पांच डाकघर चुने गए हैं। इसको लेकर खीरी मंडल के डाक अधीक्षक सुरेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत करने को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया जा चुका है। साथ ही इनकी गहन समीक्षा भी डाक अधीक्षक द्वारा की जा चुकी है। वहीं डाक अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि देशभर में आईपीपीबी को एक साथ शुरू किया जा रहा है।
शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 अगस्त को किया जाएगा। इस में सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में पोस्टमैन के जरिये डिजिटल बैंकिंग की सुविधा को घर-घर तक पहुचाया जाएगी। इसमें लोगों को दो प्रकार के खाते खोलने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही इसमें जमा की गई अधिकतम सीमा एक लाख तक होगी। इन खातों को डाकघर के खाते से जोड़ा जाएगा। इन खातों से विभिन्न प्रकार के भुगतान किए जा सकेंगे।
प्रधान डाकघर सहित पांच जगहों पर होगा शुरू-
एपीपीबी पायलेट चरण के तहत पांच जगहों को चुना गया है। जिसमें खीरी प्रधान डाकघर, गोला का मुख्य डाकघर, अजान शाखा डाकघर, अरधनिया डाकघर, नगर ग्रंट 11 शाखा डाकघर को शामिल किया गया है।
Published on:
19 Aug 2018 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
