
UP Board Exam
लखीमपुर खीरी.यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं। 12मार्च तक चलने वाली बोर्ड परीक्षाओं में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षार्थी परीक्षा देंगे ।नकलचियों पर जहां सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी, वहीं शिक्षा विभाग एवं प्रशासन उनसे सख्ती से भी निपटेगा। राजकीय इंटर कॉलेज में कुल 25 सीसी कैमरे परीक्षार्थियों पर निगरानी रखेंगे कि वह नकल तो नहीं कर रहे हैं।
नकल के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे परीक्षार्थी
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आर के जयसवाल ने बताया कि जिले के सभी 110 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 7:30 बजे से परीक्षा शुरू होगी। सुबह करीब 6:30 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षक पहुंच जाएंगे। दोनों पारियों में 93593 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षकों की कड़ी निगरानी में परीक्षा केंद्र के अंदर छात्र-छात्रा प्रवेश पा सकेंगे। परीक्षा कक्ष के बाहर ही जूते चप्पल उन्हें उतारने होंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर नकल संबंधी या प्रतिबंधित कोई भी सामग्री लाने वाले छात्र छात्रा स्वयं जिम्मेदार होंगे। ऐसे में उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।
तहसील मुख्यालय पर बनेंगे कोठार
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आर के जायसवाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को रखने के लिए जो कोठार बनाए जाएंगे। वह हर बार की तरह इस बार भी सभी अलग-अलग तहसीलों में बनेंगे। लखीमपुर में जिला मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज में दो कोठार बनाए जाएंगे। मुख्य नियंत्रक खुद जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ जायसवाल होंगे उप नियंत्रक राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.आरके आर्या होंगे।
जीआईसी में परीक्षा देंगे 1151 परीक्षार्थी
राजकीय इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर 1151परीक्षार्थी परीक्षा देंगे इसमें इंटर के 576परीक्षार्थी होंगे जबकि शेष हाई स्कूल के होंगे।
इस्लामिया में परीक्षा देंगे 1138 परीक्षार्थी
शहर के बीचों बीच स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज में हाई स्कूल के 564 और इंटरमीडिएट के 574 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।। यहां के प्रधानाचार्य मोहम्मद नियाज खान ने बताया कि नौ शिक्षक हैं। इसके अलावा 46 परीक्षको की जरूरत है जो अभी तक परीक्षा केंद्र पर नहीं आए हैं।
बंद रहेंगी फोटोस्टेट की दुकानें
बोर्ड परीक्षाओं के दौरान प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहेगा प्रशासन के दिशा निर्देशों के मुताबिक जिलेभर में यह समय बोर्ड परीक्षाएं चलेंगी। उस दौरान फोटो स्टेट की सभी दुकानें बंद रहेंगी, जिससे कोई भी व्यक्ति प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी कराने का पर्चा लीक जैसी कोई घटना न घटे।
सिर्फ देखने के काम आएंगी सीसीटीवी की स्क्रीन
जिले के सभी 110 परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के स्क्रीन विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक देख सकेंगे। लेकिन परीक्षा कक्षा में होने वाली वार्ता को सुन नहीं सकेंगे। इससे मौखिक रूप से कहे जाने वाली बातें नहीं पकड़ सकेंगे। इसे लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से यह पूछने पर कि यदि कोई परीक्षक स्वयं ही बोल कर निकल कराएगा तो उसे कैसे पकड़ेंगे। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।उनका कहना है कि जिले में कहीं नकल नहीं होगी।हमारे परीक्षक इमानदार हैं। ऐसा हमारा विश्वास है।
Published on:
05 Feb 2018 07:51 pm

बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
