
Weather Update Today in Hindi
Weather Update : प्रदेश में अगले 4 दिनों तक मानसून उग्र होने वाला है। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक अगले 4 दिनों में 44 जिलों में झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरेगी। प्रदेश में ऐसा मौसम 8 अगस्त की शाम से ही शुरू हो जाएगा। फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तूफानी बारिश का सिलसिला जारी है।
वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में पिछले 2 दिनों से छिटपुट बारिश हो रही है। प्रयागराज से लेकर बहराइच तक आज मौसम सुहावना रहा। बहराइच में पिछले 4 घंटों से तूफानी बारिश का सिलसिला जारी है। वही मिर्जापुर में बीते दिन यानी कि रविवार की रात से ही गरज चमक के साथ बारिश हो रही है।
44 जिलों में 7 दिनों तक Very Heavy Rain Alert
श्रावस्ती से लेकर लखीमपुर खीरी तक गरज चमक के साथ बरसेगा बादल। वहीं बिजनौर से लेकर शाहजहांपुर तक भारी से अति भारी बारिश होगी। और बलिया से लेकर सीतापुर तक चमक गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है।
चेहरे पर फिर लौटेगा मुस्कान
मौसम की बेरुखी से परेशान ना होइए। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ ने आपके जिले में अगले 7 दिनों तक का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र नजदीक आने से बारिश में तेजी आ सकती है। हालांकि प्रदेश के 27 जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों में 4 इंच तक पानी गिर सकता है। लखीमपुर खीरी से श्रावस्ती तक के लिए अति भारी बारिश का अलर्ट है।
Published on:
07 Aug 2023 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
