
बादाम पर तस्वीर बनाकर किया विंग कमांडर अभिनंदन का स्वाागत, विश्व रिकार्ड में दर्ज होगी तस्वीर
लखीमपुर खीरी. विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के स्वागत में पूरा देश उत्साहित है। उनके स्वागत में और सम्मान में सोशल मीडिया और देश के हर कोने में लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की। इसी कड़ी में खीरी के रहने वाले युवा कलाकार अमन गुलाटी ने भी अपने तरीके से विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत किया। उन्होंने बादाम पर विंग कमांडर अभिनंदन की विश्व की सबसे अद्भुत तस्वीर बनाई है।
बादाम पर बनाई विंग कमांडर की तस्वीर
विंग कमांडर अभिनंदन का मिग विमान 26 फरवरी को पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके बाद पाकिस्तना की सेना ने उन्हें अपने कब्जे में कर लिया था। शुक्रवार को उनकी भारत वापसी की खुशी में देश के हर कोने में भारतीय नागरिकों ने अभिनंदन के आने की खुशी मनाई। इसी कड़ी में अमन गुलाटी ने अपनी प्रतिभा से उनका स्वागत किया और बादाम पर अभिनंदन की छोटी सी पेंटिंग बनायी।
अभिनंदन को भेंट करेंगे तस्वीर
बता दें कि अमन के नाम कई सारे विश्व रिकार्ड बनाए हैं। अमन ने बताया कि वे इस तस्वीर को विंग कमांडर अभिनंदन को भेंट भी करेंगे। ये तस्वीर विश्व रिकार्ड में दर्ज होगी क्योंकि यह विश्व की सबसे पहली बादाम के ऊपर पेंटिंग है जिसके लिए अमन ने कई विश्व रेकॉर्ड बुकों में क्लेम किया है। इससे पहले उन्होंने 72 घंटे जागकर पुलवामा हमले के शहीदों की पेंटिंग बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
अमन की अन्य उपलब्धियां
अमन ने आर्ट की दुनिया में मुकाम हासिल करने का सपना देखा है। उन्होंने इससे पहले 13 अगस्त, 2017 को विश्व की सबसे बड़ी 880 फीट की राखी बनायी थी। इसके लिए न केवल यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड ने उन्हें सम्मानित किया था, बल्कि गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में भी यह कीर्तिमान दर्ज होने की प्रक्रिया में है। इसके अलावा उन्होंने शहीद भगत सिंह पर विश्व में सबसे बड़ा पोट्र्रेट भी बनाया। यही नहीं बल्कि 25 दिसंबर, 2017 को गुरू गोविंद सिंह का 1225 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट भी अमन ने बनाया था।
Updated on:
01 Mar 2019 06:33 pm
Published on:
01 Mar 2019 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
