
स्वास्थ विभाग द्वारा अब तक 84771 संदिग्धों का हुआ कोरोना टेस्ट, 32 हुए ठीक
ललितपुर. जनपद में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है। इस महामारी के आगोश में एक और मरीज इलाज के दौरान समा चुका है इसके साथ ही जनपद में महामारी से मरने वालों की संख्या 34 हो गई है। जिससे एक बार फिर जनपद में एक बार फिर हड़कम्प की स्थिति देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में स्वास्थ विभाग की जांच के दौरान 35 नए मरीज मिले हैं इसके साथ ही जनपद में कुल मरीजों की संख्या 2142 पर पहुंच गई है। हालांकि पिछले 24 घंटों में महामारी से ठीक होकर 32 मरीजों के साथ अब तक ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 1690 पर पहुंच गया है जो पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। वर्तमान समय में जनपद में महामारी से ग्रसित कुल मरीजों की संख्या 418 बताई गई है। स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 84770 संदिग्ध मरीजों की जांच हो चुकी है। शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी 37 वर्षीय सुनील कुमार को महामारी से ग्रसित होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Published on:
19 Sept 2020 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
