यहां कूड़े के ढेर में मिले सैकड़ों आधार और एटीएम कार्ड, किसने फेंका?
उत्तर प्रदेश के ललित पुर जिले के बार ब्लॉक में पीएचसी के पास कूड़े के ढेर में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड और एटीएम कार्ड मिले हैं। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ललितपुर के बार ब्लॉक की पीएचसी के पास पड़े मिले आधार, डेबिड कार्ड रमपुरा, कठवर, भेलौनी सूबा, जिजरवारा के हैं। बताया जा रहा है कि पोस्टमैन ने बांटने के बजाय इन्हें यहां फेंक दिया। पत्रिका उत्तर प्रदेश वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।