24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओमिक्रॉन के संक्रमण की रोकथाम को लेकर विशेष सतर्कता, ललितपुर में जिला अस्पतालों में 578 बेड का इंतजाम

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीपी शुक्ला ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के रूप में पहचान हुई है। इसे ध्यान में रखकर विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

2 min read
Google source verification
Alert in City Regarding Covid New Variant Omicron

Alert in City Regarding Covid New Variant Omicron

ललितपुर. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर लोग पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अस्पताल में ओमीक्रॉन को लेकर इंतजाम किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे और बस स्टैंड पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक संदिग्ध यात्रियों की कोविड जांच की जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीपी शुक्ला ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के रूप में पहचान हुई है। इसे ध्यान में रखकर विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर स्वदेश लौटने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। पहली जांच हवाई अड़ड़ा पर उतरते ही यात्री की कराई जाती है। इसके बाद जिले में आठवे दिन आरटीपीसीआर जांच कराई जाती है। अगर जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो सात दिन सेल्फ मॉनिटरिंग करनी होती है। जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव पाए जाने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

जिला अस्पताल में 576 बेड की व्यवस्था

जिले में कोविड मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पतालों में 578 बेड की व्यवस्था की गई है। जिला अस्पताल में पुरुष वॉर्ड में 158 बैड तैयार किए गए हैं। चार सीएचसी में 20-20 बेड की व्यवस्था की गई है। एल वन अस्पताल में 200 बैड, एल टू अस्पताल में 140 बेड उपलब्ध है। पूरे जिले में 200 से अधिक ऑक्सीजन सपोर्ट बेड हैं। जिले में तीन ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। जिला अस्पताल में 1000 लीटर पर मिनट, सीएचसी तालबेहट में 500 लीटर पर मिनट व महरौनी में 250 लीटर पर मिनट ऑक्सीजन का प्लांट लगाया गया है।

ओमिक्रॉन मरीजों को भर्ती करने के लिए आईसीयू वार्ड

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि ओमिक्रॉन मरीजों को भर्ती करने के लिए आईसीयू वार्ड, आइसोलेशन वार्ड चिन्हित हैं। आईसीयू वार्ड, पीकू वार्ड में वेंटिलेटर, एचएफएलसी मशीन उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त कोविड प्रीवेंटिव वार्ड तैयार है। पीकू वार्ड में 40 बैड, आइसोलेशन वार्ड में 18, प्रीवेंटिव वार्ड में 100 पलंग उपलब्ध है। इसके अलावा पीकू वार्ड में 10 व आईसीयू वार्ड में 8 वेंटिलेटर की व्यवस्था है। आवश्यकता पड़ने पर नॉन कोविड और कोविड हास्पिटल अलग-अलग कर दिए जाएंगे। नॉन कोविड वार्ड, इमरजेंसी वार्ड व सामान्य वार्ड होम्योपैथी चिकित्सालय भवन में संचालित किए जाएंगे। आक्सीजन प्लांट से पूरे अस्पताल में आपूर्ति की जा रही है। वर्तमान में जनपद में कोई कोविड संक्रमित मरीज नहीं है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश की महिलाओं को योगी सरकार की बड़ी सौगात, कौशल विकास प्रशिक्षण में 30 प्रतिशत आरक्षण का लाभ