26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्बाद फसल देख सदमे से हो गई किसान की मौत

ललितपुर जनपद में एक और किसान की सदमे से मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
Lalitpur News

ललितपुर. सूखे की चपेट में आये बुंदेलखंड में किसानों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ललितपुर जनपद में एक और किसान की सदमे से मौत हो गई है। मामला बार थानाक्षेत्र के ग्राम गदयाना का है। कर्ज में दबे 38 वर्षीय किसान कैलाश की सदमे से मौत हो गई। उस पर किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज था और फसल बोने के लिए साहूकारों से भी कर लिया था।

जिला अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत

शाम के समय कैलाश अपने खेत पर फसल देखने गया था। मौसम की बेरुखी और पानी की कमी के कारण की फसलें सूख गई थी। कर्ज चुका पाने की चिंता उसे काफी समय से परेशान किये थी। अचानक वह खेत पर ही बेहोश होकर गिरा जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही कैलाश की मौत हो चुकी थी।

परिवार के सामने था भरण-पोषण का संकट

मृतक कैलाश के पिता हल्के ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। कैलाश के 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं। कैलाश के नाम पर एक एकड़ जमीन है और लगभग दो लाख रुपए का कर्ज है। खेती के अलावा वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था लेकिन अब फसल बर्बाद हो जाने के बाद उसके परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया था जिसका तनाव वह बर्दाश्त नहीं कर सका।

जिला प्रशासन ने दिया मदद का आश्वासन

सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत की खबर जिला प्रशासन को मिली तो अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक किसान के परिजनों से मिलकर उन्हें मदद का आश्वासन दिया। एडीएम ने बताया कि किसान की मौत का कारण पोस्टमार्टम से ही स्पष्ट होगा। मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ।