17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

परीक्षा में परीक्षार्थियों की 81 फीसद तक है उपस्थितिकोविड 19 से सुरक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्केनिंग और सेनेटाइजेशन की व्यवस्थाआपात स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग टीम कर रहे है केंद्रों पर निगरानी

2 min read
Google source verification
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ललितपुर. जिला मुख्यालय पर रविवार को संपन्न होने वाली B.Ed प्रवेश परीक्षा (Uttar Pradesh B.Ed Entrance Exam) के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग अलर्ट है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी लगातार परीक्षा केंद्रों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

जनपद में B.Ed प्रवेश प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालय पर दो केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न कराई जा रही है। जिसके लिए शासन से भेजी गई गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सैनिटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिस से आने वाली परीक्षार्थियों का टेंपरेचर नापा जा सके और उन्हें सैनिटाइज भी किया जा सके।

कोविड-19 की महामारी के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन की प्राथमिकता के तौर पर उक्त व्यवस्था कराई गई है। सभी परीक्षा केंद्रों सुबह की पाली में 9 से 12 बजे और दोपहर 2 से 5 बजे तक सम्पन्न कराई जाएगी। परीक्षा कक्षा में विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दूर-दूर बैठाया गया है। परीक्षा संपन्न कराए जाने से पहले शनिवार को सभी परीक्षा केंद्रों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया था ।जिला प्रशासन द्वारा बताया गया है कि पहली पाली में परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा केंद्रों को एक बार पुनः सैनिटाइज किया जाएगा तभी दूसरी पारी की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। परीक्षाओं को शासन की मंशा के अनुरूप पूरी तरह नकलविहीन संपन्न कराया जाएगा। हालांकि जब से कोरोना महामारी के मामले संज्ञान में आए हैं तभी से सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी और परीक्षार्थियों को प्रमोट कर दिया गया था लेकिन अब परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही हैं।

जीआईसी परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया गया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति 81 फीसद रही है। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। यहां पर मेडिकल संबंधी सुविधा उपलब्ध कराई गई है तो वहीं अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण संसाधन मुहैया कराए गए हैं यदि कोई भी आपात स्थिति बनती है तो उसको निपटने के लिए स्वास्थ विभाग की टीम भी तैनात की गई है।

तो वहीं अपर एसपी ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सभी परीक्षा केंद्रों पर आने वाली परीक्षार्थियों के लिए सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराई गई है। परीक्षार्थियों को आने जाने के लिए उनके पास भी जो संसाधन है उनको छूट दी गई है किसी भी परीक्षार्थी को रास्ते में नहीं रोका जाएगा और ना ही उसकी गाड़ी के कागजात चेक किए जाएंगे। हां, इतना जरूर है कि यदि किसी गाड़ी पर 3 परीक्षार्थी एक साथ बैठे हैं तो उनकी व्यवस्था अलग-अलग कराई जाएगी शासनादेश के अनुरूप ही हमारी पुलिस काम कर रही है परीक्षाएं शांतिपूर्ण और नकल विहीन ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तत्पर है।