29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 इंदौर पटना एक्सप्रेस हादसे में ललितपुर के आशीष की भी मौत

 इंदौर-पटना ट्रेन हादसे में करीब 140 यात्रियों की मौत और करीब 200 यात्री घायल हुये हैं। 

2 min read
Google source verification

image

Akansha Singh

Nov 21, 2016

lalitpur

lalitpur

ललितपुर। कहते हैं कि हमारी मौत तो ऊपर वाले के हाथ में है और उसका समय और जगह भी तय होते हैं। ऐसा ही एक हादसा कानपुर देहात में हुआ। इंदौर-पटना ट्रेन हादसे में करीब 140 यात्रियों की मौत और करीब 200 यात्री घायल हुये हैं। मृतको में ललितपुर जिले के रहने वाले 36 वर्षीय आशीष शर्मा की भी मौत हो गयी है।

मृतक आशीष शर्मा के बड़े भाई से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया की आशीष शर्मा कॉम्पटीशन एक्जाम की तैयारी कर रहा था और इसी को लेकर वह एक्जाम देने के लिये लखनऊ जा रहा था। आशीष शर्मा लखनऊ जाने के लिये झांसी से इंदौर - पटना एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ था, लेकिन ट्रेन हादसे में उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी पाकर आशीष शर्मा के सभी भाई सदमे में है। कुछ माह पूर्व ही आशीष के पिता रामप्रसाद शर्मा की भी मौत हुई थी। ऐसे हालातो में आशीष की मौत की जानकारी उसकी मां और पत्नी को नहीं दी गयी है और न ही किसी में भी ये हिम्मत है की वो आशीष की मौत की जानकारी उसकी मां और लखनऊ से वापस सकुशल लौटकर आने का इन्तजार कर रही पत्नी को दे दे। आशीष 3 भाई हैं, जिनमें मृतक आशीष शर्मा सबसे छोटा था। आशीष के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं मृतक आशीष पूर्व में रिलायंस कंपनी में कार्य किया करता था, वर्तमान में मनरेगा कार्यक्रम में कार्यरत था। फिलहाल अभी आशीष का शव कानपुर देहात से ललितपुर देर रात में पहुंचा और सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जैसे ही उसका शव उसके निवास पर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। उसकी पत्नी समाचार सुनकर सदमे में है और वह बेहोश हो गई सभी मुहल्ले के लोग सदमे में हैं। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। आशीष का बड़े बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी और इस दुनिया से विदा किया।
Story Loader