मृतक आशीष शर्मा के बड़े भाई से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया की आशीष शर्मा कॉम्पटीशन एक्जाम की तैयारी कर रहा था और इसी को लेकर वह एक्जाम देने के लिये लखनऊ जा रहा था। आशीष शर्मा लखनऊ जाने के लिये झांसी से इंदौर - पटना एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ था, लेकिन ट्रेन हादसे में उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी पाकर आशीष शर्मा के सभी भाई सदमे में है। कुछ माह पूर्व ही आशीष के पिता रामप्रसाद शर्मा की भी मौत हुई थी। ऐसे हालातो में आशीष की मौत की जानकारी उसकी मां और पत्नी को नहीं दी गयी है और न ही किसी में भी ये हिम्मत है की वो आशीष की मौत की जानकारी उसकी मां और लखनऊ से वापस सकुशल लौटकर आने का इन्तजार कर रही पत्नी को दे दे। आशीष 3 भाई हैं, जिनमें मृतक आशीष शर्मा सबसे छोटा था। आशीष के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं मृतक आशीष पूर्व में रिलायंस कंपनी में कार्य किया करता था, वर्तमान में मनरेगा कार्यक्रम में कार्यरत था। फिलहाल अभी आशीष का शव कानपुर देहात से ललितपुर देर रात में पहुंचा और सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जैसे ही उसका शव उसके निवास पर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। उसकी पत्नी समाचार सुनकर सदमे में है और वह बेहोश हो गई सभी मुहल्ले के लोग सदमे में हैं। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। आशीष का बड़े बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी और इस दुनिया से विदा किया।