
दो सगी बहनों ने लगाया रेप का आरोप, पुलिस ने छेड़छाड़ में मामला दर्ज कर आरोपियों को भेजा जेल
ललितपुर. दो सगी नाबालिग बहनों ने दो व्यक्ति पर दुराचार का आरोप लगाया। सूचना होने के बाद भी पुलिस ने इन दोनों नाबालिग बहनों का मेडिकल नहीं कराया। पुलिस ने जल्दबाजी में महज छेड़छाड़ में मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। पीड़िता के पिता ने इस मामले में एसपी से न्याय की गुहार लगाई। वहीं आरोपियों व बदनामी के डर से छात्राओं ने अपना स्कूल छोड़ दिया है।
ललितपुर के थाना पाली क्षेत्र एक गांव में रहने वाली कक्षा आठवीं और दसवीं में पढ़ने वाली दो सगी नाबालिग बहनों ने गांव के दो लोगों पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था। मामला लगभग गत 9 जनवरी का था। जिसके संबंध में नाबालिग पीड़िताओं ने थाना पाली पुलिस को एक तहरीर देकर पूरे मामले से अवगत कराया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह अपने गांव के बाहर खेत पर जा रही थी उसके साथ उसकी 10 वर्षीय छोटी बहन भी थी। जब दोनों बहनें अकेली खेत के पास मौजूद थी तभी गांव के ही दो व्यक्ति वहां आए और मुझे और मेरी छोटी बहन को बातों में उलझाने की कोशिश करने लगे। दोनों ने मौका पाकर हम दोनों बहनों के साथ छेड़छाड़ करना शुरु कर दिया जब हमने उनकी इस हरकत का विरोध किया तो उन लोगों ने जबरदस्ती रेप किया। हमने वहां से भागने की कोशिश की और जब चिल्लाने की कोशिश की तो उन लोगों ने मारपीट की तथा धमकी देते हुए वहां से भाग गए कि अगर इस बात को किसी को बताया तो तुम्हें जान से मार देंगे।
उक्त पूरे मामले में थाना पाली पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए पीड़ित किशोरी की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामले को महज छेड़छाड़ की धाराओं 354 323 504 506 7/8 पास्को एक्ट में पंजीकृत कर दोनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया था। इस मामले में दोनों ही किशोरियों के परिजनों ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव और लेनदेन में हुई साथ-गांठ के चलते लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। दोनों ही नाबालिग किशोरियों की परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दोनों ही छात्राओं का मेडिकल नहीं कराया और लापरवाही बरती। जिसके चलते आरोपियों और बदनामी के डर से ही दोनों ही छात्राओं ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और घर बैठ गई। एक बार फिर दोनों ही नाबालिग किशोरियों के पिता ने पुलिस अधीक्षक को एक लिखित रूप से तहरीर दी और पूरे मामले से अवगत कराया। इस मामले में उन्होंने आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने की भी मांग उठाई। पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग उन्हें प्रभावी कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया।
Published on:
29 Jan 2020 02:02 pm

बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
