19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालबेहट का लाल कल करेगा पीएम मोदी से “परीक्षा पर चर्चा”

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में "परीक्षा पर चर्चा" पर होगा संवाद.

less than 1 minute read
Google source verification
PM MOdi

PM MOdi

ललितपुर. जनपद ललितपुर की तहसील तालबेहट का लाल 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित विशेष कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा 2020 के आयोजन में संवाद करेगा। बताया गया है कि इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के 182 छात्रों को आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "परीक्षा पर चर्चा" के लिए चयनित छात्र-छात्राओं से मन की बात करेंगे। उनसे परीक्षा की तैयारियों पर न सिर्फ चर्चा करेंगे बल्कि उनमें एक नया जोश भी भरेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने के लिए तालबेहट नगर के केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 12वीं के छात्र हेमंत पंत का चयन हुआ है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्र अपने पिता तथा अपने शिक्षक राहुल कुमार के साथ दिल्ली पहुंच चुका है। छात्र के कार्यक्रम में चयन होने के बाद पूरे जनपद में बड़ा ही हर्ष देखा जा रहा है। छात्र के घर पर उसके परिजनों एवं छात्र हेमंत को शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है। उक्त छात्र बहुत ही कुशाग्र बुद्धि का है जिसकी चर्चा सारे नगर में हो रही है और छात्र ने अपने परिवार के साथ-साथ अपने विद्यालय एवं अपने जनपद का भी नाम रोशन किया है।

बताया गया है कि उक्त छात्र मध्यम परिवार का छात्र है जिसके माता-पिता मध्य प्रदेश के जनपद टीकमगढ़ की एक गांव में निवास करते हैं । वह तालबेहट में अपने नाना कृपाराम के साथ रहता है और उसके मामा राजकुमार लेखपाल के पद पर तैनात हैं उसके पिता का नाम जानकी प्रसाद बताया गया है।