ललितपुर। इतिहास गवाह है कि झगड़ो की जड़ केवल जर, जोरू, जमीन है। लगभग यही वो प्रमुख तीन वजह है जिनकी वजह से कलह उतपन्न हो रहा है। ऐसा ही एक मामला ललितपुर जनपद के सदर कोतवाली के अंतर्गत मुहल्ला खिरका पुरा है जहां कुछ दबंगो का कहर एक परिवार पर टूटा। जो एक जमीनी विवाद बताया जा रहा है। दबंग जबरदस्ती एक जमीन का टुकड़ा लेना चाहते हैं और पीड़ित परिवार वह जमीन बेचना नहीं चाहता है।