28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दबंगों का कहर, जमीन नहीं दी तो तोड़ दिया पैर

 दबंग जबरदस्ती एक जमीन का टुकड़ा लेना चाहते हैं और पीड़ित परिवार वह जमीन बेचना नहीं चाहता है।

2 min read
Google source verification

image

Akansha Singh

Jan 02, 2017

lalitpur

lalitpur

ललितपुर। इतिहास गवाह है कि झगड़ो की जड़ केवल जर, जोरू, जमीन है। लगभग यही वो प्रमुख तीन वजह है जिनकी वजह से कलह उतपन्न हो रहा है। ऐसा ही एक मामला ललितपुर जनपद के सदर कोतवाली के अंतर्गत मुहल्ला खिरका पुरा है जहां कुछ दबंगो का कहर एक परिवार पर टूटा। जो एक जमीनी विवाद बताया जा रहा है। दबंग जबरदस्ती एक जमीन का टुकड़ा लेना चाहते हैं और पीड़ित परिवार वह जमीन बेचना नहीं चाहता है।
प्राप्त विवरण के अनुसार श्रीमति गुड्डी पत्नी ने नत्थू कुशवाहा का परिवार शहर के मोहल्ला खिरका पूरा में रहता है। गुड्डी ने बताया कि लगभग 1 वर्ष पहले हमने अपनी जमीन का एक हिस्सा राजेंद्र अग्निहोत्री को बेचा था क्योंकि हमारे परिवार में अचानक पैसों की जरूरत आ पड़ी थी। लेकिन कुछ महीनों बाद से ही राजेंद्र अगिनोहत्री के पुत्र हमारी बची हुई जमीन को हथियाने के चक्कर पड़े हुए हैं। जिसको लेकर उक्त दबंग कई बार मेरा और मेरे परिवार का उत्पीड़न करने में लगे हैं जिसकी सूचना पुलिस को दी है। लेकिन पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई बल्कि उनके हौसले बुलंद हो गए हैं।

इसी के चलते रात लगभग 11 बजे सत्यम, शिवम पुत्र राजेंद्र अग्निहोत्री और राजीव और दो अज्ञात आदि व्यक्तियों को लेकर हमारे घर आये और हमारे घर के दरवाजों को तोड़कर घर के सदस्यों के साथ मारपीट की व घर में रखा हुआ सामान भी तितर बितर कर दिया और कहा कि अगर तुम लोगों ने अपनी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की तो तुम लोगों को जान से मार देंगे। इन लोगों ने गुड्डी का गला भी दबा दिया था जब और परिजन आये तो उन्होंने जबर्दस्ती गुड्डी को दबंगो से छुड़ाया। जब हमारे पड़ोसी ने 100 नम्बर पर फोन लगाकर पुलिस को सुचना दी तो पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर उक्त सभी आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके पर आकर मौका मुआयना भी किया लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। अगर इस परिवार के साथ कोई भी अनहोनी घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

ये भी पढ़ें

image