16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खां का बचाव में आगे आये नरेश उत्तम पटेल, जब नहीं दे पाए जवाब तो बीच में ही छोड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

आजम खान समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता है और उन्होंने कभी कोई गलती नहीं की : नरेश उत्तम पटेल

less than 1 minute read
Google source verification
Naresh Uttam Patel say on azam statement about jayaprada

आजम खां का बचाव में आगे आये नरेश उत्तम पटेल, जब नहीं दे पाए जवाब तो बीच में ही छोड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

ललितपुर. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल अपने अल्प प्रवास पर जनपद आए और उन्होंने क्षेत्र में जाकर सपा बसपा गठबंधन के उम्मीदवार श्याम सुंदर यादव के लिए जनता से मतदान करने की अपील की। तत्पश्चात उन्होंने होटल आकाश में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधन के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी शासन काल की नीतियों और उपलब्धियों को गिनाया। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा भाजपा का झूठ अब जनता समझ गई है और इस बार उसकी लुटिया डूबने वाली है।

रामपुर में बीजेपी अभिनेत्री जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने बाले सपा नेता आजम खान पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने अपने ही नेता को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आजम खान समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता है और उन्होंने कभी कोई गलती नहीं की। वह कभी कोई गलत बात नहीं करते वह हमेशा महिलाओं का सम्मान करते हैं तथा समाज के सभी वर्गों का सम्मान कर कमजोर और गरीब व्यक्तियों का भी बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने इस तरह की कोई भाषा का इस्तेमाल नहीं किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों के सवालों का सामना नहीं कर सके तो अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ कर चल दिए। अब सोचने वाली बात यह है कि क्या ऐसे में जनता समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करेगी। जहां एक प्रदेश अध्यक्ष अपने ही पार्टी का बचाव करते नजर आ रहे हैं जबकि चुनावी जनसभा के दौरान सार्वजनिक मंच से उन्होंने जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी कर उनके अंग वस्त्रोे का रंग भी बताया था।