जनपद के बानपुर थाना अंतर्गत ग्राम कैलागुआं ब्लॉक बार की न्याय पंचायत म्यांव के मजरा हीरानगर, डेंगना, डोंगा खेरो आदि में आज तक बिजली नहीं पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे यहां कोई भी नेता और प्रधान आदि ने कभी ये कोशिश नहीं की कि हमारे गाँव में लाइट आ जाए। इसके पूर्व यह मजरे कैलागुआं ग्राम सभा के अंतर्गत थे और अब यह म्यांव ग्राम सभा के अंतर्गत हैं। यहां पर समय-समय पर प्रधान व जिला पंचायत सदस्य बदलते रहे हैं। मगर हालात नहीं बदले आज भी स्थिति जस की तस है।