19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत सरकार की नई पहल, ‘अंतरा’ के सावल सुलझाएगी टोल फ्री नंबर

भारत सरकार द्वारा दो नवीन गर्भ निरोधक– त्रैमासिक इंजेक्शन “अंतरा” और साप्ताहिक गोली “छाया” की शुरुआत की गयी थी

less than 1 minute read
Google source verification
yogi adityanath

भारत सरकार की नई पहल, 'अंतरा' के सावल सुलझाएगी टोल फ्री नंबर

ललितपुर. भारत सरकार द्वारा दो नवीन गर्भ निरोधक– त्रैमासिक इंजेक्शन “अंतरा” और साप्ताहिक गोली “छाया” की शुरुआत की गयी थी। जनपद में त्रैमासिक इंजेक्शन अंतरा की शुरुआत जिला महिला चिकित्सालय में फरवरी 2018 से की गयी थी ताकि दंपत्तियों को बढ़ती हुई गर्भनिरोधकों की जरूरतों के विकल्पों में विस्तार किया जा सके।

अंतरा इंजेक्शन एक बहुत ही प्रभावी गर्भनिरोधक है। लेकिन यह इंजेक्शन लेने से कभी-कभी मासिक धर्म में परिवर्तन जैसे अधिक रक्तस्राव, लम्बी अवधि तक रक्तस्राव, कम रक्तस्राव या फिर मासिक धर्म का बंद हो जाना हो सकता है। इन सभी समस्याओं के कारण लाभार्थी घबरा जाती है और अगला इंजेक्शन नहीं लगवाती। इस कारण उन्हे अनचाहा गर्भ ठहरने की सम्भावना फिर से बढ़ जाती है। यदि ऐसी स्थिति में महिला को उचित परामर्श मिलता है, तो वह इन बदलाव के बावजूद अंतरा लगवाना जारी रखती हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए अंतरा केयर लाइन का संचालन किया गया है।

लाभार्थियों के लिए टोल फ्री नंबर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबन्धक रज़िया फिरोज़ ने बताया कि टोल फ्री नम्बर 1800-1033-044 जारी किया गया है, जिस पर लाभार्थी फोन कर सकते हैं। यहां अंतरा से समबन्धित अपनी समस्याओं का समाधान पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अंतरा से संबन्धित सेवाएं जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी ब्लॉक की इकाइयों पर दी जा रही हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. पकंज कुमार द्वारा प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर सूचित किया है कि वह अपने मंडल और जिले की समस्त इकाईयों जहां इस इंजेक्शन का लाभ दिया जा रहा है। इस हेल्पलाइन की सूचना प्रदर्शित करवाएं तथा लाभार्थियों के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएं, जिससे लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सके।

केयर लाइन से संबंधित मुख्य बातें