ललितपुर .प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के चाहे जितने दावे करे लेकिन सरकारी कर्मचारी और अफसर किसानों से वसूली करने की अपनी आदत बदलने को तैयार नहीं हैं। ललितपुर में मंडी शुल्क और मंडी गेट पास के नाम पर सचल दल हाईवे पर ट्रकों को रोककर अवैध रूप से रुपयों की वसूली करता है। इस अवैध वसूली का एक वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ और मंडी अफसरों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
बताया जा रहा है कि ट्रकों को रोककर कागज चेक किए जाने के नाम पर धमकाया जाता है और जुर्माने के नाम पर वसूली की जाती है। डरे हुए ड्राइवर 500 रूपये से लेकर 3000 रूपये तक कर्मचारियों को दे देते हैं। मंडी के बड़े अफसर भी इस वसूली में शामिल होते हैं। मंडी निरीक्षक अटल बिहारी इस वायरल वीडियो के संबंध में खुद को अनजान बताते हुए मामले की जांच कराने कर कार्रवाई की बात करते हैं।