29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोर्ब्स की वैश्विक सूची में 11 भारतीय कंपनियां

भारतीय स्टेट बैंक को इस सूची में 152वां स्थान दिया गया है, यह भारतीय कंपनियों में शीर्ष पर है

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

May 07, 2015

Forbes

Forbes

वॉशिंगटन। प्रख्यात फोर्ब्स पत्रिका के ताजा अंक में वार्षिक आधार पर
जारी की गई दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में भारत की 11 कंपनियों को शामिल
किया गया है। गौरतलब है कि इस सूची में लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष-10 में चीन की पांच
कंपनियां हैं। भारतीय स्टेट बैंक को इस सूची में 152वां स्थान दिया गया है। यह
भारतीय कंपनियों में शीर्ष पर है। इसके बाद इंडियन ऑयल (349) दूसरे और कोल इंडिया
(490) तीसरे नंबर की भारतीय कंपनी है।

फोर्ब्स की "13वीं वार्षिक
वैश्विक-2000" सूची में शामिल अन्य भारतीय कंपनियों में पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ
इंडिया लिमिटेड (980), बैंक ऑफ इंडिया (982), गेल (इंडिया) लिमिटेड (1,018), स्टील
अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (1,383), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (1,432), सेंट्रल बैंक
ऑफ इंडिया (1,663), इंडियन ओवरसीज बैंक (1,711) और इंडियन बैंक (1,894)
हैं।

फोर्ब्स ने बिक्री, आय, संपत्ति और बाजार मूल्य के आधार पर यह सूची
तैयार की है। इस सूची में शामिल दुनिया की 2000 कंपनियों का 2015 में कुल राजस्व
39,000 अरब डॉलर, कुल आय 3,000 अरब डॉलर, कुल संपत्ति 162,000 अरब डॉलर तथा कुल
बाजार मूल्य 48,000 अरब डॉलर रहा। इन कंपनियों के बाजार मूल्य में वर्ष-दर-वर्ष नौ
फीसदी का इजाफा हुआ है।

स्टॉक मार्केट में तेजी और निवेशकों के बीच तगड़ी
मांग और वैश्विक आईपीओ क्षेत्र में आई तेजी के चलते इस सूची में इस वर्ष 20 नई
कंपनियों ने प्रवेश किया है। एशियाई कंपनियां खास तौर पर पूंजी जुटाने में अव्वल
रहीं, जैसे चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा जो अब दुनिया की सबसे बड़ी आईपीओ है।
सूची में वृद्धि करने वाली कंपनियों में फेसबुक, अमेरिकन एयरलाइंस, स्टारबक्स और
मॉन्स्टर बेवरेज रहीं।

फेसबुक ने 200 स्थानों की छलांग लगाई है। अलग-अलग
देशों के हिसाब से देखें तो अमेरिका 579 कंपनियों के साथ शीर्ष पर, जबकि चीन 232
कंपनियों के साथ दूसरे, जापान 218 कंपनियों के साथ तीसरे, ब्रिटेन 94 कंपनियों के
साथ चौथे और दक्षिण कोरिया 66 कंपनियों के साथ पांचवें पायदान पर है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader