
टाटा संस के बाॅस एन चंद्रशेखरन को मिला 55 करोड़ रुपए का पैकेज, रिपाेर्ट में हुआ खुलासा
नर्इ दिल्ली। टाटा संस के बाॅस यानि चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एन चंद्रशेखरन को 55.11 करोड़ रुपए का पैकेज मिला। ग्रुप की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार उनकी सैलरी में वित्त वर्ष 2017-18 में डबल हो गर्इ है। 56 साल के एन चंद्रशेखरन टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) से टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी ज्वाइन की थी। उन्हें साइरस मिस्त्री की जगह पर बिठाया गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें 85 फीसदी रकम कमीशन और मुनाफे के तय हिस्से के तौर पर मिली है। आपको बता दें कि पिछले चेयरमैन साइरस मिस्त्री से तीन गुना ज्यादा सैलरी मिली है। जबकि मुकेश अंबानी की सैलरी भी मात्र 15 करोड़ रुपए है।
कुछ एेसा रहा है चंद्रशेखरन का सफर
चंद्रशेखरन टाटा संस के चेयरमैन पिछले साल फरवरी में बने थे। पिछले वित्त वर्ष में 11 महीने टीसीएस में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर काम करने की बदले उन्हें 30.15 करोड़ रुपए मिले थे। टाटा संस के पिछले चेयरमैन सायरस मिस्त्री की तुलना में चंद्रशेखरन की सैलरी तीन गुना अधिक है। मिस्त्री को अक्टूबर 2016 में टाटा संस के बोर्ड ने जब निकाला था, तब उनका सालाना पैकेज 16 करोड़ रुपए था। आपको बता दें कि वह पालोनजी मिस्त्री परिवार के उत्तराधिकारी हैं और भाई शापूर मिस्त्री के साथ टाटा संस के सबसे बड़े इंडिविजुअल शेयरहोल्डर हैं। उन दोनों के पास कंपनी के 18.4 फीसदी शेयर हैं।
ग्रुप के पहले पहले पारसी चेयरमैन
चंद्रशेखरन टाटा ग्रुप के पहले गैर-पारसी चेयरमैन हैं। जिनके सभी सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ अच्छे संबंध हैं। मौजूदा समय में टाटा ग्रुप अपना बिजनस रिस्ट्रक्चरिंग कर रहा है, जिसमें मार्जिन पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। वह एविएशन और डिफेंस सेगमेंट में बिजनस बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इसके साथ कोर बिजनस स्टील की कैपेसिटी बढ़ाई जा रही है। जिन बिजनस का स्केल नहीं बढ़ाया जा सकता, ग्रुप उन्हें बंद कर रहा है।
Published on:
22 Oct 2018 10:59 am

बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
