
यह कंपनी बढ़ाने जा रही है चिदंबरम की मुश्किलें, 10,000 करोड़ रुपए की क्षति का करेगी मुकदमा
नई दिल्ली। देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 63 मून्स टेक्नलॉजी जो पहले फाइनेंशियल टेक्नॉलजीज के नाम से जानी जाती थी के अध्यक्ष वेंकटाचारी पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम , तत्कालीन फारवर्ड मार्केट कमीशन के अध्यक्ष रमेश अभिषेक और वित्त मंत्रालय के पूर्व अतिरिक्त सचिव केपी कृष्णन के खिलाफ 10,000 करोड़ रुपए के नुकसान का मुकदमा दर्ज करेंगे। कंपनी ने इस संबंध में सोमवार को तीनों लोगों को नोटिस भेजा है।
यह भी पढ़ेः-6 दिनों में डीजल के दाम में 55 पैसे प्रति लीटर का इजाफा, नई दिल्ली में 71 रुपए पहुंचा पेट्रोल
पद का दुरुपयोग करने का आरोप
कंपनी का मानना है कि इन तीनों ने कंपनी की प्रतिद्वंद्वी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की तरफदारी की, जिससे कंपनी का संकट बढ़ गया और एक्सचेंज के पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचा। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि कंपनी पी चिदंबरम के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने का मुकदमा दर्ज करेगी, जिससे कंपनी को 10,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। विशेष रूप से, कंपनी ने पहले ही इन तीनों के खिलाफ सीबीआई के समक्ष आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है और संबंधित दस्तावेज भी सौंपे हैं।
यह भी पढ़ेः-सरकार और देश का गणित बिगाड़ सकता है क्रूड ऑयल, आयात बिल हो सकता है दोगुना
सुलझ जाता एनएसईल घोटाला
बयान में कहा गया, "63 मून्स ने 4 अगस्त 2018 को इनसे खुली बहस में भाग लेने को कहा था, लेकिन वे हिस्सा लेने नहीं आए।" एनएसईएल (नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लि.) के प्रमोटर और वर्तमान में 63 मून्स टेक्नॉलजीज के मेंटर जिग्नेश शाह ने संवाददाताओं से कहा कि कथित 5,600 करोड़ रुपए के एनएसईएल घोटाले को बहुत पहले ही सुलझा लिया जाता, अगर बाजार नियामक, फारवर्ड माकेट्स कमीशन (एफएमसी) ने समय पर कार्रवाई की होती।
Published on:
19 Feb 2019 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
