
मार्क जुकरबर्ग ने किया पीएम मोदी से पूछे यह काम आैर हो गर्इ बड़ी कार्रवार्इ
नर्इ दिल्ली। उत्तर प्रदेश की एक अदालत में फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग व तीन अन्य खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है। जुकरबर्ग व अन्य तीन पर देश के राष्ट्रीय चिह्न व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेटरहेड का बिना अनुमति के इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है।
इनके बयान पर मुकदमा दर्ज
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद प्रकाश सिंह ने बुधवार को मामले की सुनवाई की अगली तारीख 12 नवंबर सूचीबद्ध कर दी। अदालत ने यह तारीख याचिकाकर्ता वकील ओमकार का बयान दर्ज किए जाने के बाद दी। शिकायत में जिन अन्य के नाम हैं, उनमें फेसबुक के सीओओ शेरिल सैडबर्ग, चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स, फेसबुक इंडिया प्रमुख अजीत मोहन शामिल हैं।
यह लगाए आरोप
याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया कंपनी के एक एप्लीकेशन में कुछ निश्चित चिन्हों का इस्तेमाल बिना अनुमति के किया जा रहा है। उन्होंने साक्ष्य के तौर पर कई स्क्रीन शॉट जमा किए हैं। याचिकाकर्ता ने नामित लोगों को इस अपराध के लिए दंडित किए जाने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने कहा कि इससे वे सस्ती लोकप्रियता के साथ इस तरह के चिन्हों के इस्तेमाल कर काफी धन भी कमा रहे हैं।
Updated on:
19 Oct 2018 08:44 am
Published on:
18 Oct 2018 09:58 pm

बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
