10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर बनना है अमीर तो फॉलो करे धीरुभाई अंबानी की यह पांच अहम बातें

धीरजलाल हीरालाल अंबानी जिन्हें लोग धीरुभाई के नाम से भी जानते हैं। धीरुभाई अंबानी वो शख्स हैं। जिन्होंने मात्र 1000रुपए में रिलायंस इंडस्ट्रीज को शुरू किया था और रिलायंस इंडस्ट्रीज को ऊंचाईयों तक पहुंचा दिया था।

2 min read
Google source verification
dhirubhai ambani

धीरजलाल हीरालाल अंबानी जिन्हें लोग धीरुभाई के नाम से भी जानते हैं। धीरुभाई अंबानी वो शख्स हैं। जिन्होंने मात्र 1000रुपए में रिलायंस इंडस्ट्रीज को शुरू किया था और रिलायंस इंडस्ट्रीज को ऊंचाईयों तक पहुंचा दिया था। एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी का अपने पिता के बारे में कहना है की उन्होंने एक सपना देखा और सारी जिंदगी उसको पूरा करने में निकाल दी। शायद इसलिए ही उन्होंने 1000रुपए में शुरू की गई रिलायंस इंडस्ट्रीज को विश्व स्तर तक पहुंचा दिया। आईए जानते है धीरुभाई अंबानी के पांच ऐसे quotes जो आपके बड़े सपने देखने और लक्ष्य प्राप्ती में काम आएगे।

dhirubhai ambani

यदि आप सपने नहीं देखेंगे और उन्हें पूरा करने की हिम्मत नहीं रखेंगे तो कोई और आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए रखेगा।

dhirubhai ambani

कोई भी काम शुरू करने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आपका लक्ष्‍य क्‍या है। तभी आप उस तक पहुंच सकते हैं। बिना लक्ष्‍य के भागने से कुछ हासिल नहीं होता।

dhirubhai ambani

समस्‍याओं के समाधान निकालना काफी नहीं। बल्कि समस्‍याओं को खोज निकालना आवश्‍यक है। एक बार आपको समस्‍या का पता चल जाता है तो आप उसका समाधान निकाल लेते हैं।

dhirubhai ambani

हर व्‍यक्ति को सफलता और असफलता का सामना करना पड़ता है। इसलिए असफलता से डरना नहीं चाहिए बल्कि डटकर उनका सामना करना चाहिए।

dhirubhai ambani

आप जो भी करे उसके बारे में हमेशा पॉजिटिव सोचे। पॉजिटिव सोच के साथ आप जो भी करेंगे आपको सफलता ही मिलेगी। कई सारे नेगेटिव लोग आपके आसपास रहेंगे लेकिन आपको पॉजिटिविटी ही सोचना है।