31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच साल से मुंबर्इ एयरपोर्ट पर खड़ा है माल्या का विमान, प्रति घंटे लगता है 15 हजार किराया

पिछले पांच साल से मुंबर्इ एयरपोर्ट पर खड़ा है विजय माल्या का ये लग्जरी विमान। एयरपोर्ट अथाॅरिटी को हो रहा 10 करोड़ रुपए का नुकसान।

2 min read
Google source verification
Vijay Mallya

पांच साल से मुंबर्इ एयरपोर्ट पर खड़ा है माल्या का विमान, प्रति घंटे लगता है 15 हजार किराया

नर्इ दिल्ली। दिसंबर 2013 को किंगफिशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या काे 1,000 करोड़ रुपए जमा न कर पाने के बाद उसका व्यक्तिगत विमान एयरबस A319 को सर्विस टैक्स विभाग ने जब्त किया था। इसके बाद से माल्या के ये सबसे पसंदीदा विमान मुंबर्इ में छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खड़ा है। अब पांच साल बाद यदि हम ये कैलकुलेट करें कि इतने दिनों में मुंबर्इ एयरपोर्ट अथाॅरिटी को पार्किंग के तौर पर कितने का घाटा हुआ है तो सच्चार्इ जानकर अाप चौंक जाएंगे। चूंकि जेट को सरकारी प्राधिकरण द्वारा जब्त कर लिया गया है, इसलिए इसे हवाई अड्डे पर मुफ्त में पार्क किया जा रहा है।


हर घंटे 15 हजार लगता है पार्किंग चार्ज

अंग्रेजी अखबार र्इटी के रिपोर्ट के मुताबिक, इससे मुंबर्इ एयरपोर्ट को भारी नुकसान हो रहा है। इसको लेकर मुंबर्इ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड(एमएआर्इएल) ने बाॅम्बे हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आपको बता दें कि किसी भी विमान की पार्किंग चार्ज इस बात पर निर्भर करता है कि वो कितना बड़ा विमान है। भारत में विमानों को संचालित करने और पट्टे पर रखने वाले कई निजी जेट ऑपरेटरों ने र्इटी का बताया कि विमान लागत के हिसाब से विमान के आकार के साथ पार्किंग लागत 5,000 रुपये से 15,000 रुपये प्रति घंटा होगी। जबकि इस मामले में जेट के भव्य अंदरूनी हिस्सों के साथ 6,000 घन फुट रहने की जगह ऐसी है कि जिससे अनुमानित पार्किंग लागत 15,000 रुपये प्रति घंटे हो सकती है।

बन चुका है 10 टन का कबाड़

एक निजी जेट कंपनी एमडी ने कहा कि "पार्किंग की कुल लागत अब तक 10 करोड़ रुपये के करीब होगी, यह हर दिन बढ़ती जा रही है कि क्योंकि इस जेट ने देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक की पार्किंग पर कब्ज़ा किया है। मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा है कि ये विमान उड़ान भरने की अच्छी स्थिति में नहीं है। सूत्रों का कहना है कि यह "अब 10 टन की वजन वाला कबाड़ बन चुका है।


लग्जरी सुविधाआें से है लैस है ये विमान

इसके पहले एमआर्इएल ने इस प्लेन को बेचने की कोशिश भी की लेकिन वो इसमें असफल रहे। सूत्रों के अनुसार, माल्या का ये सबसे पसंदीदा विमान है। इसमें बेहतरीन बेडरूम, शॅावर, डाइनिंग स्पेस, आॅफिस एरिया, एक बार आैर लग्जरी सीट जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं। माल्य इससे अक्सर लंदन आैर दुनिया के अन्य देशों का यात्रा करता था। 2006 का ये एयरक्राफ्ट माॅडल माल्य के नाम पर VTVJM के नाम से रजिस्टर्ड है। इस विमान में 22 लोग आैर 2 क्रू सदस्य के बैठने की जगह है। किंगफिशर ने ये विमान लीज पर लिया था।