कॉर्पोरेट वर्ल्ड

रतन टाटा 50 सालों में पहली बार करेंगे ट्रेन से यात्रा

पिछले 50 सालों में टाटा ने एक भी रेल यात्रा नहीं की है, उनके पास अपना लग्जरी बिजनेस जेट है

less than 1 minute read
May 14, 2015
Ratan Tata

नई दिल्ली। आए दिन हवाई जहाज से यात्रा करने वाले इंडस्ट्रियलिस्ट रतन
टाटा ने इस बार ट्रेन से सफर करने की इच्छा जाहिर की है। ऎसा उन्होंने बुधवार को
कायाकल्प काउंसिल की पहली मीटिंग में कहा। गौरतलब है कि अगर वे ट्रेन से यात्रा
करते हैं तो, पिछले 50 सालों में यह उनकी पहली ट्रेन यात्रा होगी। टाटा ने बताया कि
पिछले कई सालों से उन्होंने रेल से सफर नहीं किया है, लेकिन अब वे ऎसा करना चाहते
हैं, क्योंकि यह उनके काम के लिए जरूरी है। टाटा रेलवे के इस कायाकल्प काउंसिल के
चेयरमैन हैं।

मीटिंग में मौजूद सूत्रों के मुताबिक टाटा ने कहा कि वे
सोचते हैं कि जब इतने सालों से उन्होंने कभी रेल से सफर ही नहीं किया तो आखिर
उन्हें इस काउंसिल की जिम्मेदारी क्यों दी गई है। इस मीटिंग में टाटा ने यह भी
बताया कि किस तरह उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु के इस असाइनमेंट के
प्रस्ताव को स्वीकार किया। टाटा ने काउंसिल के अपने टीम मेंबर्स के साथ ट्रेन से
यात्रा करने की इच्छा भी जारिह की, ताकि वे यात्रा और इससे जुड़े हर अहसास को करीब
से देख सकें।

इसके बाद टॉप रेल अधिकारियों ने बताया कि रेलवे टाटा के
लिए सुखदाई रेल यात्रा का प्रबंध करेगी। सूत्रों ने बताया कि टाटा अमरीका से इस
मीटिंग में हिस्सा लेने आए थे और मीटिंग खत्म होते ही वापस रवाना हो गए।


टाटा के पास है अपना लग्जरी जेट


रतन टाटा अमूमन अपने डैसॉल्ट
फैल्कॉन 2000 लग्जरी बिजनेस जेट से ही यात्रा करते हैं। वे खुद भी कई बार इस विमान
को उड़ाते हैं। इस विमान में दो प्रैट एंड विटनी कैनेडा पीडब्ल्यू 308सी टर्बोफैन
इंजन लगे हुए हैं और यह 51000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है। इस जेट की कीमत 22
मिलियन डॉलर है।

Published on:
14 May 2015 11:28 am
Also Read
View All

अगली खबर