गूगल इंडिया ने ऑनलाइन #AskSundar कैंपने भी शुरू कर दिया है, इसके जरिए भी सवाल पूछे जा सकते हैं
नई दिल्ली। भारतीय मूल के गूगल सीईओ सुंदर पिचाई भारत आ रहे हैं और उनसे मिलने के लिए श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) की टीम तैयारियों में जुट गई है। 17 दिसंबर को पिचाई एसआरसीसी में स्टूडेंट्स को संभ्बोधित करेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे। कॉलेज ने बताया कि बुधवार देर शाम उनका आना कंफर्म हुआ है।
गौरतलब है कि सिक्यॉरिटी से लेकर स्टूडेंट्स के साथ 'आस्क सुंदर' सेशन का सारा इंतजाब गूगल कर रहा है। पिचाई पीएम मोदी से मिलने भारत पहुंच रहे हैं। आईआईटी खडग़पुर एल्मनाई सुंदर से इस सेशन के दौरान स्टूडेंट्स सवाल-जवाब कर सकेंगे। इसके लिए गूगल इंडिया ने ऑनलाइन #AskSundar कैंपने भी शुरू कर दिया है। फेसबुक और ट्विटर पर भी स्टूडेंट्स अपने सवाल भेज सकते हैं। इनमें से चुनिंदा सवालों को 17 तारीख को सुंदर के सामने रखा जाएगा।
सेशन एसआरसीसी के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चलेगा और सेशन में हिस्सा लेने के लिए स्टूडेंट्स को पहले ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करना होगा। गूगल की ओर से उन्हें पास भेजे जाएंगे और इसी के जरिए सेशन में एंट्री मिलेगी।