5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर शू कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर लगाया ट्रेडमार्क के उल्लंघन का आरोप, कोर्ट में पहुंचा मामला

मशहूर शू ब्रैंड मेट्रो ने अपने नाम से मिलते-जुलते नाम के ब्रैंड के प्रॉडक्ट्स बेचने की वजह से फ्लिपकार्ट को कोर्ट में घसीटा है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 08, 2018

Flipkart

मशहूर शू कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर लगाया ट्रेडमार्क के उल्लंघन का आरोप, कोर्ट में पहुंचा मामला

नर्इ दिल्ली। फ्लिपकार्ट पर से ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी डील होने के बाद भी अभी कर्इ मामलों में सस्पेंस बरकरार है। अब दुनिया की मशहूर शू ब्रैंड कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर केस दर्ज कर दिया है। मामला जो सामने आया वो बड़ा ही संजीदा है। फ्लिपकार्ट पर इस तरह का पहला मामला दर्ज हुआ है। आइए आपको भी किस शू कंपनी पर किस तरह के आरोप लगे आैर कौन से आरोप लगे हैं जिससे फ्लिपकार्ट को कोर्ट तक आना पड़ रहा है।

ट्रेडमार्क के उल्लंघन का मामला
मशहूर शू ब्रैंड मेट्रो ने अपने नाम से मिलते-जुलते नाम के ब्रैंड के प्रॉडक्ट्स बेचने की वजह से फ्लिपकार्ट को कोर्ट में घसीटा है। मेट्रो ने फ्लिपकार्ट पर मेट्रोनॉट नाम के प्राइवेट ब्रैंड के सामान बेचने के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में केस फाइल किया है। मेट्रो का कहना है कि फ्लिपकार्ट मेट्रोनॉट के नाम से जूतों के साथ-साथ अन्य प्रॉडक्ट्स भी बेच रहा है, जो कि ट्रेडमार्क के उल्लंघन का मामला है।

फ्लिपकार्ट इस नाम का कर रहा है इस्तेमाल
मेट्रो कंपनी के वकील पीयूष शाह का कहना है कि उन्होंने इससे संबंधित एक केस मंगलवार को दायर किया है। शाह का कहना है कि फ्लिपकार्ट मेट्रो के नाम से मिलता-जुलते मेट्रोनॉट नाम का इस्तेमाल कर रहा है और यह ट्रेडमार्क के उल्लंघन का मामला है। मेट्रो के आरोप पर फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें ऐसे किसी भी मामले की जानकारी नहीं है। अगर इससे संबंधित नोटिस हमें जूडिशल अथॉरिटी से मिलता है तो हम कंपनी के हितों को ध्यान में रखकर आगे कदम उठाएंगे।'

फैशन एसेसरीज से लेकर कर्इ चीजें
गौरतलब है कि पिछले साल ही फ्लिपकार्ट ने मेट्रोनॉट नाम से पुरूषों के फैशन और एसेसरीज की सीरीज लॉन्च की थी। वर्तमान में फ्लिपकार्ट इस ब्रैंड नेम से पुरूषों की जीन्स, वॉलिट, टी-शर्ट्स, सनग्लासेज बेल्ट आदि अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेच रहा है।