29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PVR में बिना पैसे के देखिए अपनी मनपसंद मूवी, पैन और आधार होना जरुरी

अगर आप अपनी मनपसंद फिल्म देखना चाहते हैं और आपके जेब में पैसे नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं

2 min read
Google source verification
pvr

PVR में बिना पैसे के देखिए अपनी मनपसंद मूवी, पैन और आधार होना जरुरी

नई दिल्ली। अगर आप अपनी मनपसंद फिल्म देखना चाहते हैं और आपके जेब में पैसे नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं अब आप बिना पैसों के भी देश के किसी भी PVR मूवी का टिकट बुक करा सकते हैं। बस शर्त यह है कि आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए। आखिर कैसे बिना पैसों के टिकट बुक हो सकता है। आइए जानते हैं पूरी स्कीम..

इस कंपनी ने लांच की स्कीम

epaylate यह स्‍कीम लेकर आई है। जैसा की कंपनी के नाम से ही पता लग रहा है कि paylate। कंपनी ने शुरुआत में इसके लिए PVR से समझौता किया है। PVR में इस स्‍कीम के तहत मूवी देखी जा सकती है। इसके लिए आपको पहले epaylate में रजिस्‍टडर्ड कराना होगा। यह कंपनी इसके बाद आपका अकाउंट एक्‍टीवेट कर देगी। इस अकाउंट के माध्‍यम से आप बिना पैसे खर्च किए PVR में मूवी का मजा ले सकते हैं। जब आप टिकट की बुकिंग करेंगे तो आप इसका भुगतान अगले 14 दिनों में कभी भी कर सकते हैं। 14 दिनों के अंदर पेमेंट करने पर आपको कोई ब्‍याज भी नहीं देना होगा। हालांकि आप चाहे तो 14 दिन बाद भी भुगतान कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको ब्याज देना होगा।

पैन-आधार का होना जरुरी

इस कंपनी में आपको अपना खाता खुलवाने के लिए केवल पैन और आधार कार्ड होने चाहिए। अगर आपके पास ये दोनो मोजूद हैं तो आप 4 मिनट के अंदर इस अकाउंट को शुरू कर सकते हैं। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी तुरंत ही आपको अकाउंट के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसी के साथ अकाउंट खुलते ही आपको पता चल जाएगा कि आपको कितनी क्रेडिट लिमिट मिली है। अगर आपका लेन-देन समय से चलता रहेगा तो यह लिमिट बढ़ाई भी जा सकती है।

समय से भुगतान पर मिलेंगे ये फायदे

दरअसल य़ह कंपनी सिबिल से जुड़ी हुई है, जिससे आपकी पेमेंट हिस्‍ट्री से आपके सिबिल स्‍कोर में सुधार होगा। इसका फायदा बड़े कर्ज लेने में मिलता है। इसके अलावा कंपनी समय से भुगतान पर आपकी लिमिट भी बढ़ा सकती है। इसलिए अगर आप कंपनी का पैसा समय से चुकाएंगे तो आप फायदे में रहेंगे।

Story Loader