25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1365 GB डेटा और फ्री कॉल्स के साथ BSNL ने पेश किये शानदार प्लान्स, आपको होगा फायदा ही फायदा

BSNL की ओर से ग्राहकों के लिए समर ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने 2 खास लंबी अवधि वाले प्लान्स के साथ एडिशनल वैलिडिटी की सुविधा दे रही है।

2 min read
Google source verification
bsnl.jpg

BSNL हमेशा अपने ग्राहकों को कम दाम में बेहतर सर्विस देने के लिए पॉपुलर है। BSNL की ओर से ग्राहकों के लिए समर ऑफर पेश किया है। कंपनी ने अपने 2 खास लंबी अवधि वाले प्लान्स के साथ एडिशनल वैलिडिटी की सुविधा दे रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं BSNL के PV2999 और PV2399 प्लान्स के बारे में । इन दोनों प्लान में अब 90 और 60 दिनों की एडिशनल वैलिडिटी के फायदे डी ग्राहकों को मिल रहे हैं। BSNL के PV2999 प्लान के साथ कुल 455 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है और PV2399 प्लान पर कुल 425 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। ध्यान दीजिये यह ऑफर 29 जून, 2022 तक लागू रहेगा। खास बात यह है कि दोनों प्लान्स के साथ मिलने वाले फायदे भी पूरे एडिशनल वैलिडिटी पीरियड के लिए मौजूद रहेंगे।

BSNL का 2399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान


BSNL के इस 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा मिलेगा, साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ हर रोज 100 SMS भी मिल रहे हैं। इतना ही नहीं ग्राहकों को टेल्को से कॉलर ट्यून सेवा और इरोस नाउ की मुफ्त सदस्यता भी मिल रही है। वैसे आम तौर पर यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। लेकिन समर ऑफर के तहत यूजर्स को 60 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिल रही है। यानी इसमें सीधा फायदा ग्राहकों को होगा। इस प्लान के साथ टेल्को की ओर से कुल 425 दिनों की सर्विस मिलेगी। इस प्लान में रोज का खर्च लगभग 5 रुपये होगा।

BSNL का 2999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान


इस प्लान में भी ग्राहकों को एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS दिए जा रहे हैं। वैसे आम तौर पर यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। लेकिन समर ऑफर के तहत यूजर्स को 90 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान के साथ टेल्को की ओर से कुल 455 दिनों की सर्विस मिलेगी। कुल मिलाकार इस प्लान के साथ 1365GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में रोज का खर्च लगभग 6 रुपये होगा।


बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग