
AI in Google Search
AI in Google Search: Google ने अपने सर्च इंजन को और ज्यादा स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए एक नया AI Mode लॉन्च किया है। इस नए अपडेट के तहत यूजर्स अब केवल सामान्य सवाल ही नहीं, बल्कि जटिल और लेयर वाले प्रश्नों के भी उत्तर तेजी और सटीकता से पा सकेंगे। खास बात यह है कि यह मोड रीयल टाइम जानकारी को AI की ताकत के साथ जोड़कर एक इंटेलिजेंट सर्च एक्सपीरियंस देता है।
यह नया फीचर Google सर्च में पहले से मौजूद AI ओवरव्यू का ही अगला वर्जन है। अभी तक सर्च करते समय यूजर को सबसे ऊपर एक AI-जनरेटेड सारांश (summary) मिलता था, जो अलग-अलग लिंक की जानकारी को समेटता था। अब, AI मोड उस से भी बेहतर और इंटरएक्टिव परिणाम देगा, जिससे यूजर्स को मल्टी-लेयर्ड क्वेरीज का भी स्मार्ट जवाब मिलेगा।
Google AI Mode का एक बड़ा फायदा यह है कि यह सर्च को केवल जानकारी देने वाला नहीं, बल्कि समाधान देने वाला टूल बना देता है। उदाहरण के लिए, अगर आप ट्रैवल प्लान कर रहे हैं, तो यह मोड टिकट की जानकारी, मौसम अपडेट और स्थानीय गतिविधियों जैसी कई चीजों को एक साथ दिखा सकता है।
यह सुविधा फिलहाल Google Labs के जरिए प्रयोग के तौर पर शुरू की गई है और शुरुआत में अमेरिका के सभी लैब्स यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने अमेरिका में वेटिंग लिस्ट हटा दी है, जिससे अब अधिक यूजर इस फीचर को आजमा सकते हैं। वहीं भारत जैसे देशों में इच्छुक यूजर्स को Google Experimental Labs में साइन अप करना होगा।
Google का कहना है कि AI मोड विशेष रूप से मोबाइल डिवाइसेज पर बेहतर परफॉर्म करता है, खासकर उन सवालों के लिए जिनमें टेक्स्ट और इमेज दोनों होते हैं। इसके अलावा, यह फीचर फॉलो-अप क्वेश्चन्स को भी अच्छे से समझ और हैंडल कर सकता है।
Published on:
02 May 2025 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
