21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Airtel ने फिर पछड़ा Jio को, जोड़े इतने लाख नए सब्सक्राइबर्स, BSNL और VI ने गंवाए ग्राहक

नए सब्सक्राइबर्स के मामले में एयरटेल लगातार चौथी बार नंबर 1 पर है। वोडाफोन आइडिया नेे नवंबर 2020 में 2.89 मिलियन (करीब 28 लाख) सब्सक्राइबर्स गंवाए।

2 min read
Google source verification
airtel.png

नए सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने फिर से बाजी मार ली है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2020 में Airtel ने 43 लाख नए मोबाइल ग्राहक बनाए हैं। इस मामले में एयरटेल ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं वोडफोन आइडिया (VI) और बीएसएनएल (BSNL) ने नवंबर माह में अपने सब्सक्राइबर्स गंवाए। वहीं नए सब्सक्राइबर्स के मामले में एयरटेल लगातार चौथी बार नंबर 1 पर है। बता दें हाल ही एयरटेल ने एक और उपलब्धि हासिल की हैै। एयरटेल ने 5जी का सफल परीक्षण किया।

एयरटेल के कुल सब्सक्राइबर्स हुए 334.65 मिलियन
ट्राई द्वारा जारी 30 नवंबर, 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल नेे नवंबर 2020 में करीब 43 लाख नए मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़े। अब एयरटेल के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 334.65 मिलियन हो गई है। इसके साथ ही एयरटेल की मार्केट में 28.97 प्रतिशत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अक्टूबर 2020 के मुकाबले 1.3 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है।

यह भी पढ़ें-अक्टूबर में BSNL ने गंवाए 50 हजार ब्राडबैंड कनेक्क्शन, Airtel ने फिर पछाड़ा Jio को पढें पूरी रिपोर्ट

जियो ने जोड़े इतने लाख सब्सक्राइबर्स
वहीं बात करें रिलायंस जियो की तो ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने नवबंर 2020 में करीब 13 लाख नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े। अब जियो के कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 408.29 मिलियन हो गई है। हालांकि वायरलेस सब्सक्राइबर्स के मामले में जियो अभी भीद नंबर 1 पर है। कंपनी का मार्केट शेयर 35.34 फीसदी है।

यह भी पढ़ें-अब एक ही नंबर से चला सकते हैं 8 कनेक्शन, जानिए Airtel के इस खास प्लान के बारे में

बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया ने गंवाए सब्सक्राइबर्स
वहीं बात करें सरकारी टेलिकॉम कंवपनी बीएसएनएल की तो नवंबर 2020 में बीएसएनएल ने 18,357 सब्सक्राइबर्स गंवाए। जबकि वोडाफोन आइडिया नेे नवंबर 2020 में 2.89 मिलियन (करीब 28 लाख) सब्सक्राइबर्स गंवाए। रिपोर्ट के अनुसार, 30 नवंबर, 2020 तक बीएसएनएल के पास 118.86 मिलियन ग्राहक थे और कंपनी का मार्केट शेयर 10.3 फीसदी रहा। वहीं वोडाफोन आइडिया के पास 25.1 फीसदी मार्केट शेयर के साथ 289.94 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर के बाद से नवंबर 2020 के आखिर तक भारत में 1,151.81 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स बढ़े।