
Airtel Spam Alert Feature
Airtel Spam Alert Feature: भारती एयरटेल ने अपने AI-बेस्ड स्पैम डिटेक्शन सिस्टम को और बेहतर बना दिया है। अब यह सिस्टम केवल भारत में आने वाली स्पैम कॉल्स और मैसेज ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल नेटवर्क से आने वाले स्पैम कॉल्स और SMS को भी पहचान कर आपको अलर्ट भेजेगा।
Airtel का यह सिस्टम अब 10 भारतीय भाषाओं में स्पैम अलर्ट भेजेगा। इनमें हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, पंजाबी और तेलुगू शामिल हैं। इसका फायदा यह होगा कि अब यूजर्स को उनकी अपनी भाषा में स्पैम कॉल या मैसेज के बारे में तुरंत जानकारी मिलेगी।
फिलहाल ये नौ भारतीय भाषाओं में अलर्ट सिर्फ Android मोबाइल यूजर्स को ही मिलेंगे। लेकिन Airtel का कहना है कि भविष्य में और भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा।
Airtel ने बताया है कि ये नए स्पैम प्रोटेक्शन फीचर्स सभी ग्राहकों के लिए बिलकुल मुफ्त होंगे और इन्हें अपने आप (auto-activate) कर दिया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को कोई अलग से रिक्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Airtel ने सितंबर 2024 में अपना एंटी-स्पैम टूल लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक यह टूल 27.5 अरब कॉल्स की जांच कर चुका है। इसका मतलब है हर सेकंड लगभग 1,560 स्पैम कॉल्स की पहचान की गई है। Airtel का दावा है कि इस टूल की वजह से स्पैम कॉल्स में 16% की कमी आई है।
Published on:
22 Apr 2025 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
