9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छापा मारने गई असम पुलिस को Google Maps ने पहुंचा दिया नगालैंड; अचानक लोगों ने बनाया बंधक, फिर जो हुआ…आप खुद ही पढ़ लीजिए

Google Maps: Google Maps के चलते एक बार फिर समस्याओं का सामना करना पड़ा, अबकी बार ये घटना पुलिसकर्मियों के साथ हुई। इसलिए एक्सपर्ट्स के हिसाब से, सफर के दौरान...

2 min read
Google source verification
Google Maps

Google Maps: गूगल मैप्स वैसे तो पॉपुलर नेविगेशन ऐप है। लेकिन कई दफा इसकी गलतियों के चलते लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना भी करना पड़ जाता है। कई ऐसी घटनाएं भी सामने आई हैं जहां गलत रास्ते पर जाने के चलते लोगों की मौत भी हो गई है। Google Maps अब एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, असम में छापा मारने जा रही पुलिस (Assam Police) की 16 सदस्यों की टीम को गूगल मैप्स ने नगालैंड पहुंचा दिया। यहां पर पुलिसवालों को अपराधी समझकर स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया और हमला कर दिया, ज्यादातर पुलिस वाले सादी वर्दी में थे। खबरों के मुताबिक, यह घटना नागालैंड के मोकोकचुंग जिले में मंगलवार रात को हुई है।

स्थानीय लोगों ने बना लिया बंधक

Google Maps गूगल मैप के दिखाए गए रास्ते को फॉलो करते हुए असम पुलिस टीम नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच गई। जहां पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने अपराधी समझ पुलिस पर हमला कर दिया और बंधक बना लिया और रात भर अपनी गिरफ्त में कैद करके रखा, बाद में नागालैंड पुलिस ने असम पुलिसवालों को रिहा करवाया।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि Google Maps ने एक चाय के बागान को असम में दिखाया, लेकिन यह हकीकत में नागालैंड में था। रेड मारने जा रही असम पुलिस, गूगल मैप्स के बताए गए रुट को फॉलो करते हुए नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में इंटर कर गई, जहां पर स्थानीय लोगों ने हथियारों से लैस पुलिस-कर्मियों को अपराधी समझ हमला कर दिया और बंधक बना लिया। हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। 16 सदस्यों की पुलिस टीम में केवल तीन वर्दी में थे बाकी सभी सादी वर्दी में थे।

यह भी पढ़ेंOnePlus के इस मुड़ने वाले फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट; 20 हजार की स्मार्टवॉच फ्री

Google Maps को यूज करते समय बरतें ये सावधानी

Google Maps के चलते एक बार फिर समस्याओं का सामना करना पड़ा, अबकी बार ये घटना पुलिसकर्मियों के साथ हुई। इसलिए एक्सपर्ट्स के हिसाब से, सफर के दौरान केवल Google Maps के भरोसे ही न रहें, स्थानीय लोगों की मदद भी ले। कई दफा रास्ता बंद होने बाद भी Google Maps सही से नहीं बता पता है इसलिए पूरी तरह से इस पर निर्भर न रहें।

यह भी पढ़ें5,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ itel Zeno 10 स्मार्टफोन; 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स


बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग