18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19 : अपने मोबाइल को कैसे करें साफ, जानिए

-मोबाइल की सतह पर मौजूद असंख्य बैक्टीरिया आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pushpesh Sharma

Jul 24, 2020

COVID-19 : अपने मोबाइल को कैसे करें साफ, जानिए

COVID-19 : अपने मोबाइल को कैसे करें साफ, जानिए

जयपुर. कोरानाकाल में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वायरस से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि बार-बार मोबाइल को हाथ लगाने पर आप अपने हाथों में कितने असंख्य बैक्टीरिया और वायरस को बुलावा दे रहे हैं? आज के समय में मोबाइल फोन एक ऐसी चीज है जिसके बिना कोई नहीं रहना चाहता है और हर वक्त यह हमारे हाथ में भी रहता है। हम मोबाइल को छूते हैं फिर अपनी आंखों व चेहरे को कई बार टच करते हैं। यह हमारे लिए बहुत घातक सिद्ध हो सकता है। इसलिए घर की अन्य चीजों की ही तरह हमारे मोबाइल फोन को भी साफ यानी कीटाणुमुक्त रखना बेहद जरूरी है, वरना फोन की सतह पर मौजूद बैक्टीरिया और वायरस हमारे हाथ, चेहरे और शरीर तक पहुंच सकते हैं।

ऐसे रखें अपने मोबाइल को साफ
70त्न से अधिक आइसोप्रोपाइल अल्कोहल (इसे रबिंग अल्कोहल भी कहा जाता है) या इथेनॉलयुक्त उत्पाद से इसे साफ कर सकते हैं। साफ करने से पहले अपने मोबाइल फोन का स्विच ऑफ कर दें। अब मोबाइल का कवर भी निकालकर रख दें। मुलायम कपड़े को आइसोप्रोफाइल अल्कोहल से सिर्फ हल्का-सा नम करें। ध्यान रहे कि ज्यादा गीला नहीं करना है। अब इस कपड़े से अपने मोबाइल को आगे-पीछे से अच्छी तरह से साफ करें। इसके बाद मोबाइल के कवर को भी अच्छी तरह से आगे-पीछे करके साफ करें।