23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ते टैबलेट के बाद डाटाविंड ने महज 1499 रुपये में पेश किया यह नया समार्टफोन?

भारत में हाल ही में सस्ता टैबलेट लॉन्च करने वाली इलेक्ट्रानिक्स कंपनी डाटाविंड ने अब मात्र 1499 रुपये में 'पॉकेटसर्फर जीजेड' नाम का स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत में हाल ही में सस्ता टैबलेट लॉन्च करने वाली इलेक्ट्रानिक्स कंपनी डाटाविंड ने अब मात्र 1499 रुपये में 'पॉकेटसर्फर जीजेड' नाम का स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को एक साल के लिए फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग का आॅफर दे रही है। लाइनक्स आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस फोन में टचस्क्रीन के साथ ही रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस फोन के स्पेसिफिकेशन्श के बारे में अभी कुछ ज्यादा खुलासा नहीं किया है।

डाटाविंड के सीईओ सुनीत सिंह तुली ने इस स्मार्टफोन के बारे में कहा, 'हम कीमत को उस स्तर तक ले जाना चाहते हैं, जहां तकनीक सभी के लिए सुलभ और ऐक्सेसबल हो। इस नजरिए से केवल 1,499 रुपये में पेश किया गया पॉकेटसर्फर जीजेड इस दिशा में एक प्रयास है। विकासशील देशों में कनेक्टिविटी को यह बेशक और आगे ले जाएगा।' तुली ने कहा कि इंटरनेट की जरूरत हर घर को है, लिहाजा हमारे इस उत्पाद की बदौलत देश का हर व्यक्ति एक स्मार्टफोन अपने साथ रख सकेगा।

डाटाविंड की तरफ से पॉकेटसर्फर जीजेड के आलावा भी इस सीरीज के कई अन्य स्मार्टफोन पेश किए गए हैं। इसमें 'पॉकेटसर्फर 2जी4एक्स', 'पॉकेटसर्फर 3जी4एक्स', 'पॉकेटसर्फर 3जी5' और 'पॉकेटसर्फर 3जी4जेड' शामिल हैं। कंपनी इन सभी स्मार्टफोन्स के साथ एक साल के लिए फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग का आॅफर दे रही है। डाटाविंड पाकेटसर्फर सीरीज के इन स्मार्टफोन्स की कीमत 2499 रुपए से लेकर 5999 रुपए के बीच है और इन स्मार्टफोन्स को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।