
Google Time Travel Feature: तकनीक (टेक्नोलॉजी) के बढ़ते कदमों ने हमारी जिंदगी को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना दिया है। अब न सिर्फ नई जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है, बल्कि बीते समय में झांकने का भी मौका मिल रहा है। जी हां, सही पढ़ा आपने! Google ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जिससे आप अपने शहर को 30-40 साल पीछे ले जाकर देख सकते हैं। यह फीचर उन लोगों के लिए खास है, जो जानना चाहते हैं कि उनका शहर दशकों पहले कैसा दिखता था। अब आप पुरानी यादों को फिर से जी सकते हैं और देख सकते हैं कि समय के साथ कितना बदलाव आया है। चलिए जानते हैं कि ये फीचर कैसे काम करता है।
Google ने अपने Maps और Earth प्लेटफॉर्म पर एक जबरदस्त फीचर पेश किया है, जिससे आप किसी भी जगह का 30-40 साल पुराना नजारा देख सकते हैं। यह आपको आपके शहर का पुराना रूप दिखाने में मदद करता है, जिससे आप जान सकते हैं कि समय के साथ वह कितना बदल चुका है।
अगर आप इस फीचर को आजमाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें।
Google Maps या Google Earth खोलें।
वह स्थान सर्च करें, जिसका पुराना रूप देखना चाहते हैं।
लेयर्स (Layers) ऑप्शन में जाएं और टाइम लैप्स (Timelapse) फीचर को चुनें।
अब आप देख पाएंगे कि वह जगह पहले कैसी थी और अब कितनी बदल गई है।
यह फीचर आपको अतीत की सैर करने का मौका देगा है, जिससे आप पुराने दिनों की झलक पा सकते हैं।
Google के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, इस फीचर से दुनिया के कुछ प्रमुख शहरों जैसे बर्लिन, लंदन और पेरिस को 1930 के दशक में कैसा था देख सकते हैं।
टाइम ट्रैवल फीचर के अलावा Google ने अपने स्ट्रीट व्यू (Street View) फीचर में भी बड़ा बदलाव किया है। अब इसमें कारों और ट्रैकर्स से ली गई हाई-क्वालिटी तस्वीरें जोड़ी गई हैं, जिससे इसका विज़ुअल एक्सपीरियंस पहले से बेहतर हो गया है। अब स्ट्रीट व्यू में 280 बिलियन से अधिक फोटोज मौजूद हैं, जिससे आप किसी भी स्थान को और भी ज्यादा रियलिस्टिक तरीके से देख सकते हैं।
Published on:
29 Mar 2025 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
