13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google में आ रहा रहा नया फीचर, सर्च रिजल्ट पर यूजर्स को करेगा ‘अलर्ट’

गूगल पर गलत सर्च के चलते कई लोग मुसीबत में भी पड़ चुके हैं। गूगल मात्र एक सर्च इंजन है और यह वही चीजें या रिजल्ट लोगों को दिखाता है, जो इंटरनेट पर मौजूद हैं।

2 min read
Google source verification
google_search.png

गूगल पर जॉब सर्च करना पड़ा महंगा, साइबर अपराधियों ने वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर ठग लिए 2 लाख 83 हजार

जब भी किसी को कोई जानकारी चाहिए होती है तो गूगल के जरिए जानकारी हासिल कर लेते हैं। गूगल चंद सेकेंड में सभी सवालों के जवाब दे देता है। हालांकि गूगल पर गलत सर्च के चलते कई लोग मुसीबत में भी पड़ चुके हैं। गूगल मात्र एक सर्च इंजन है और यह वही चीजें या रिजल्ट लोगों को दिखाता है, जो इंटरनेट पर मौजूद हैं। ऐसे में इंटरनेट पर सही जानकारियों के आलावा गलत जानकारियां भी मिलती हैं। अब गूगल एक नया फीचर ला रहा है, जिसमें वह यूजर्स को बताएगा कि उनका सर्च रिजल्ट भरोसे के लायक है या नहीं। साथ ही वह गलत सर्च पर यूजर्स को वॉर्निंग भी देगा।

फैक्ट चेकिंग सिस्टम
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल सर्च रिजल्ट के लिए एक फैक्ट चेकिंग सिस्टम चालू करने जा रहा है, जो इनकी प्रमाणिकता को जांचेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह सिस्टम गूगल सर्च रिजल्ट की क्वालिटी और इससे मिलने वाली जानकारी को भी बढ़ाएगा। हालांकि इसमें ब्रेकिंग न्यूज के लिए फैक्ट चेक करना मुश्किल होगा। इस स्थिति में वह यूजर को वॉर्निंग देगा कि यह जानकारी नई है इसलिए इसकी सत्यता जांचना मुश्किल है। साथ में वह यूजर को इंडिकेशन देगा कि फैक्ट-चेकिंग ऐल्गरिधम को सर्च रिजल्ट की प्रमाणिकता स्थापित करने के लिए और समय चाहिए।

यह भी पढ़ें— Google पर सर्च न करें ये चीजें, पड़ सकते हैं बड़ी मुसीबत में, हो सकती है जेल!

गूगल ने अपने सिस्टम में किए कुछ जरूर बदलाव
गूगल का यह नया फीचर अमरीका में शुरू किया जा रहा है। वहीं कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए गूगल ने अपने सिस्टम में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं। इन बदलावों के जरिए यह पता चल जाएगा कि कौन सा टॉपिक तेजी से बदल रहा है और उसमें कई भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी अब तक शामिल नहीं है। इसके अलावा गूगल अपने सर्च रिजल्ट पेज से गलत जानकारी को हटाने की कोशिश कर रहा है। इस फीचर की टेस्टिंग पिछले हफ्ते से शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें— जानिए क्या है GB WhatsApp? इसका इस्तेमाल पहुंचा सकता है आपको नुकसान