जिस प्रकार लोगों में रिलायंस जियो को लेकर उत्साह दिख रहा है, उससे उम्मीद की जा रही है कि प्रक्रियागत समय में एक या दो दिन का समय लग सकता है।
नई दिल्ली। रिलायंस जियो 4G सेवा कई शानदार ऑफर के साथ आज देशभर में शुरू हो गई है। अब तक चुनिंदा 4G हैंडसेट्स के लिए उपलब्ध इस सेवा को पांच सितंबर से हर किसी के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
अब आपके मन में सवाल होगा कि जियो की इस सेवा का लाभ कहां मिलेगा और इसे कैसे एक्टिवेट किया जा सकता है, तो चलिए इस बारे में हम आपको बताते हैं।
यहां से मिलेगा रिलायंस जियो सिम
रिलायंस जियो सिम को आप रिलायंस डिजिटल स्टोर और रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर से खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इन्हें आप शहर के कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं। रिलायंस जियो सिम कहां पर मिल सकेगा। इसके लिए आप www.jio.com पर जाकर फाइंड-ए-स्टोर टैब पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।
सिम एक्टिवेेशन के लिए दस्तावेज
रिलायंस जियों के लांचिंग के मौके पर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा था कि किसी भी जियो स्टोर से केवल पंद्रह मिनट में रिलायंस जियो सिम को खरीदा जा सकता है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो एड्रेस प्रूफ, फोटो आईडी कार्ड या पासपोर्ट की जरुरत पड़ेगी। आपको इन दस्तावेजों की एक-एक फोटो कॉफी जमा करानी होगी और इसके बाद रिलायंस जियों के आवेदन पत्र को भरना होगा। प्रक्रिया के पूरी होते ही आपको रिलायंस जियो सिम मिल जाएगा।
ई-केवाईसी के जरिए
अगर आपके पास आधार नंबर है तो ई-केवाईसी के जरिए आप रिलायंस जियो का आनंद उठा सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपना आधार नंबर देना होगा। इसके बाद फिंगर प्रिंट को स्कैन करके डेटाबेस से मिलाया जाएगा।
पुष्टि होने के बाद रिलायंस का सिम कार्ड आपको उपलब्ध करा दिया जाएगा। सिम मिलने के बाद उपभोक्ता को टेली- वेरिफिकेशन करना होगा। इस दौरान सिम कार्ड और पहचान से संबंधी जानकारी पूछी जाएगी और उसके बाद सिम एक्टिवेट हो जाएगा।
इस प्रक्रिया के दौरान आपको सिम कार्ड लेते समय दिए गए सभी दस्तावेजों को साथ रखना होगा, ताकि टेली वेरिफिकेशन के दौरान पूछे गए सवालों की पुष्टि हो सके।
कहा तो यह भी जा रहा है कि टेली-वेरिफिकेशन के बाद बस कुछ ही मिनटों में सिम एक्टिवेट हो जाएगा लेकिन जिस प्रकार लोगों में रिलायंस जियो को लेकर उत्साह दिख रहा है, उससे उम्मीद की जा रही है कि प्रक्रियागत समय में एक या दो दिन का समय लग सकता है।