
How to Check If Your iPhone Is Real or Fake
iPhone एक ऐसा स्मार्टफोन जो अपनी प्रीमियम क्वालिटी और दमदार फीचर्स के लिए पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। Apple के इस फ्लैगशिप डिवाइस को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज है और यही वजह है कि इसके नकली मॉडल्स की तादाद भी बढ़ती जा रही है। अगर आप भी अपने iPhone की असलियत को लेकर संशय में हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि आपके पास जो iPhone है वह असली है या नकली तो यहां हम आपको कुछ बेहद आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप इसे मिनटों में चेक कर सकते हैं।
iPhone की असलियत चेक करने का सबसे पहला तरीका है उसकी पैकेजिंग और एक्सेसरीज की जांच की जानी चाहिए। Apple अपनी पैकेजिंग में बहुत सावधानी बरतता है और इसकी क्वालिटी बिल्कुल बेहतरीन होती है। असली iPhone के बॉक्स पर अच्छी प्रिंटिंग और सटीक टेक्स्ट होता है जबकि नकली iPhones की पैकेजिंग अक्सर कमजोर और घटिया क्वालिटी की होती है। इसके अलावा फोन के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज जैसे कि चार्जर, केबल आदि भी Apple के मानकों के अनुसार होते हैं।
आपके iPhone का हर सीरियल नंबर और IMEI यूनिक होता है। इसे चेक करना बेहद आसान है। iPhone में *#06# डायल करके IMEI नंबर प्राप्त करें और फिर इसे बॉक्स या सिम ट्रे पर दिए गए IMEI नंबर से मिलाकर चेक करें। अगर नंबर मैच करता है तो आपका iPhone असली है। इसके अलावा Apple की वेबसाइट पर जाकर भी आप सीरियल नंबर डालकर फोन की ऑथेंटिसिटी चेक कर सकते हैं।
iPhone की बिल्ड क्वालिटी हमेशा प्रीमियम और मजबूत होती है। अगर फोन हल्का या सस्ता महसूस हो या बटन सही से काम न करें तो यह नकली होने का इशारा हो सकता है। असली iPhone की स्क्रीन डिजाइन और वजन बिल्कुल सही होते हैं और पीछे का Apple लोगो बिल्कुल सटीक और चिकना होता है।
iPhone में iOS ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जबकि नकली फोन पर अक्सर Android या अन्य सॉफ्टवेयर चलते हैं। आप अपने फोन की सॉफ्टवेयर अपडेट चेक कर सकते हैं और यदि यह iOS नहीं है तो समझ जाइए कि फोन नकली हो सकता है। साथ ही Siri को भी चेक करें अगर Siri काम नहीं करता तो यह भी एक संकेत हो सकता है कि आपका iPhone असली नहीं है।
अगर आपको अभी भी संदेह है कि आपका iPhone असली है या नकली तो सबसे आसान तरीका है उसे Apple के अधिकृत सर्विस सेंटर पर ले जाना। वहां एक्सपर्ट्स आपके फोन की पूरी जांच करेंगे और आपको पूरी जानकारी देंगे।
Published on:
10 May 2025 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
