11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mobile Hotspot Slow Speed: हॉटस्पॉट स्लो चल रहा है? 1 मिनट में जानिए स्पीड बढ़ाने के आसान तरीके

Mobile Hotspot Slow Speed: धीमा मोबाइल हॉटस्पॉट परेशान कर रहा है? इन आसान टिप्स से पाएं तेज स्पीड और बेहतर कनेक्टिविटी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

May 18, 2025

how to increase mobile hotspot speed on android, mobile hotspot, Why is mobile hotspot speed slow?

Mobile Hotspot Slow Speed: इन आसान टिप्स से आपके फोन का हॉटस्पॉट हो जाएगा फास्ट

How to increase mobile hotspot internet speed: मोबाइल हॉटस्पॉट इंटरनेट कनेक्टिविटी का अहम साधन है। चाहे आप यात्रा कर रहे हों, घर से बाहर हों, या किसी आपात स्थिति में इंटरनेट की जरूरत हो, मोबाइल हॉटस्पॉट आपको कनेक्टेड रखता है। लेकिन कई बार धीमी गति अनुभव को खराब कर देती है। कुछ उपयोगी टिप्स स्पीड को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।

डेटा उपयोग की जांच

अपने मोबाइल डेटा प्लान की सीमाओं को समझें। कई बार डेटा की सीमा समाप्त होने या थ्रॉटलिंग की वजह से हॉटस्पॉट की स्पीड कम हो जाती है।

डेटा खपत को रोकें

डिवाइस पर डेटा-खपत वाली प्रोसेसेज जैसे कि ऑटोमैटिक अपडेट, वीडियो स्ट्रीमिंग या क्लाउड बैकअप, हॉटस्पॉट की गति को प्रभावित कर सकते हैं। इन प्रोसेसेज को अस्थायी रूप से रोकें या बंद करें।

रीस्टार्ट करें डिवाइस

कभी-कभी स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करने से नेटवर्क कनेक्शन रिफ्रेश हो सकता है जिससे हॉटस्पॉट की गति बेहतर हो सकती है। इस्तेमाल में सुधार अनुभव हो सकता है।

सिग्नल करें ठीक

मोबाइल हॉटस्पॉट की गति आपके सेल्युलर सिग्नल की गुणवत्ता पर निर्भर करती है। सिग्नल को बेहतर करने के लिए अपने फोन को खिड़की के पास या किसी खुले क्षेत्र में रखें। दीवारें, इमारतें या अन्य बाधाएं सिग्नल को कमजोर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेंSmartphone Under 7000: सोच रहे हैं 7 हजार में कौन-सा स्मार्टफोन लें? ये रहें 2025 के बेस्ट बजट फोन

डिवाइस करें सीमित

हॉटस्पॉट से जितने अधिक डिवाइस जुड़े होंगे, उतनी ही बैंडविड्थ बंटेगी, जिससे गति कम हो सकती है। अनावश्यक डिवाइस को डिस्कनेक्ट करें। साथ ही पासवर्ड सुरक्षित रखें ताकि अनधिकृत इस्तेमाल न हो।

डीएनएस सेटिंग्स बदलें

आपके डिवाइस की डीएनएस (डोमेन नेम सिस्टम) सेटिंग्स बदलने से इंटरनेट की गति में सुधार हो सकता है। अपने इंटरनेट सेवा प्रदाता की डिफॉल्ट सेटिंग्स की बजाय गूगल डीएनएस (8.8.8.8 और 8.8.4.4) या क्लाउडफ्लेयर (1.1.1.1) जैसी डीएनएस सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें2025 में 8000 के अंदर मिलने वाले टॉप 5 बेस्ट 5G स्मार्टफोन