20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Safe और Smart तरीके से बेंचे अपना पुराना Phone, इन 8 जरूरी बातों का रखें ध्यान!

How to Sell Old Phone at Best Price: अगर आप भी अपना पुराना फोन बेचने की सोंच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अपनाएं कुछ जरूरी टिप्स जिससे बेहतर कीमत मिल सके साथ ही आपके डेटा का गलत इस्तेमाल न हो सके।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Mar 27, 2025

How to Sell Old Phone at Best Price

How to Sell Old Phone at Best Price: अगर आप अपना पुराना फोन बेचने की सोच रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इससे न केवल आपको सही कीमत मिलेगी, बल्कि आपकी पर्सनल जानकारी भी सुरक्षित रहेगी। चलिए जानते हैं कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में।

1. डेटा बैकअप लें

फोन बेचने से पहले अपने जरूरी डेटा का बैकअप जरूर लें। आप Google Drive, iCloud या किसी अन्य क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोटो, कॉन्टैक्ट्स, व्हाट्सएप चैट और अन्य महत्वपूर्ण फाइलें सेव कर लें।

2. फैक्ट्री रीसेट करें

    फोन बेचने से पहले उसे फैक्ट्री रीसेट करना न भूलें। इससे आपकी सभी निजी जानकारी डिलीट हो जाएगी। सेटिंग्स में जाकर 'Factory Reset' या 'Erase all data' का ऑप्शन चुनें।

    3. अकाउंट्स से लॉगआउट करें

      Google, Apple ID और अन्य अकाउंट्स से लॉगआउट करना जरूरी है। इससे नए यूजर को फोन इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और आपकी निजी जानकारी भी सुरक्षित रहेगी।

      4. फोन की फिजिकल कंडीशन चेक करें

        अगर फोन पर स्क्रैच या डैमेज है, तो उसकी मरम्मत करवा लें। साथ ही, फोन को अच्छे से साफ करके बेचें ताकि उसकी अच्छी कीमत मिल सके।

        ये भी पढ़ें- 3 घंटे के IPL मैच में कितना खर्च होगा डेटा? 240p से 4K तक, यहां समझें पूरा हिसाब!

        5. सही प्लेटफॉर्म चुनें

          फोन बेचने के लिए सही प्लेटफॉर्म चुनें। आप OLX, Cashify, Flipkart Exchange, Amazon Exchange या किसी लोकल मोबाइल शॉप पर फोन बेच सकते हैं।

          6. मूल्य का सही आकलन करें

            पुराने फोन की सही कीमत जानने के लिए अलग-अलग वेबसाइटों पर उसकी अनुमानित कीमत चेक करें। इससे आपको एक उचित रेट तय करने में मदद मिलेगी।

            7. बॉक्स और एक्सेसरीज साथ रखें

              अगर आपके पास फोन का बॉक्स, चार्जर और बिल उपलब्ध है, तो इन्हें भी साथ में दें। इससे फोन की कीमत बढ़ सकती है।

              8. लेन-देन में सतर्कता बरतें

                अगर आप किसी व्यक्ति को डायरेक्ट फोन बेच रहे हैं, तो पेमेंट का सही तरीका अपनाएं। कैश लेने की स्थिति में किसी सार्वजनिक स्थान पर ही सौदा करें।

                इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप अपने पुराने फोन को सुरक्षित और सही कीमत में बेच सकते हैं।

                ये भी पढ़ें- IPL 2025 लाइव स्ट्रीमिंग: मोबाइल पर फ्री में कैसे देखें? जानें Jio, Airtel, और Vi के प्लान्स